17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को मिल रहा घटिया भोजन

नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को मिल रहा घटिया भोजन फोटो 8 केएसएन 7,8,9मरीज को खाना देते एजेंसी के कर्मी, दही देख मरीज लेने से किया इंकार, उबला हुआ सब्जी. नशा मुक्ति केंद्र में भरती मरीजों को घटिया भोजन मिलने से काफी नाराज दिखे. इसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ने मौके पर पहुंच कार्य […]

नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को मिल रहा घटिया भोजन फोटो 8 केएसएन 7,8,9मरीज को खाना देते एजेंसी के कर्मी, दही देख मरीज लेने से किया इंकार, उबला हुआ सब्जी. नशा मुक्ति केंद्र में भरती मरीजों को घटिया भोजन मिलने से काफी नाराज दिखे. इसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ने मौके पर पहुंच कार्य एजेंसी के कर्मी को बेहतर खाना देने का निर्देश दिया. मानक के अनुरूप की गुणवत्ता खाना नहीं देने पर कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कही.प्रतिनिधि 4 किशनगंजसदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ साथ नशा मुक्ति केंद्र में भरती मरीजों को घटिया भोजन परोसने का खेल आज भी बदस्तूर जारी है. संबंधित एनजीओ व विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से भर्ती मरीज निम्न स्तर का भोजन सेवन को बाध्य है. शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो मरीजों ने घटिया स्तर के भोजन दिये जाने के बाद जम कर अपनी भड़ास निकाली.मोटे चावल का भात व पानी जैसा दाल मरीजों का स्पष्ट कहना था कि विगत 7 दिनों से उन्हें दोपहर के भोजन में मोटे चावल का भात, पानी वाला दाल व कद्दू की सब्जी दी जा रही है. नतीजतन उन लोगों ने एनजीओ द्वारा दिये जा रहे भोजन को ग्रहण करना छोड़ दिया है और अब घर से ही भोजन मंगा कर खाते है. इतना ही नहीं भोजन पकाते व परोसते वक्त भी न तो साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है और न ही खाने की गुणवत्ता पर ही नजर रखी जाती है. भर्ती मरीजों ने कहा कि खाना का विरोध करने पर उलटे उन्हें ही डरा धमका कर शांत करा दिया जाता है. घटिया भोजन की सूचना पर पहुंचे मरीज, जमकर ली क्लास वहीं शुक्रवार को भर्ती मरीजों द्वारा विरोध किये जाने की जानकारी मिलते ही नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद ने कहा कि संबंधित एनजीओ को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए हरी सब्जी व साग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. परंतु संबंधित एजेंसी ने सिविल सर्जन के आदेश का उल्लंघन करते हुए साग सब्जी को डकार दिया. इतना ही नहीं सिविल सर्जन की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद एनजीओ कर्मी कटोरे में दही लेकर पहुंचे परंतु दही की स्थिति देख भर्ती मरीजों ने उसे लेने से इनकार कर दिया. यहां बताते चले कि प्रभात खबर द्वारा विगत अंकों में इस मामले का खुलासा करने के बाद सिविल सर्जन ने कहा था एक दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जायेगा. परंतु गीभ एंड टेक के फार्मूले पर आज भी मरीजों को घटिया भोजन परोसने का खेल बदस्तुर जारी है.जिसका खुलासा शुक्रवार को सिविल सर्जन की मौजूदगी में होने के बाद अब यह देखना चिलचस्प होगा कि सिविल सर्जन संबंधित एनजीओ के खिलाफ कब और कैसी कार्रवाई करते है या फिर माया के फेर में इस बार भी मामले को पूर्व की भांति रफा दफा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें