Advertisement
पीने-पिलाने की नहीं होगी व्यवस्था
शराबबंदी . एक अप्रैल को खुलेंगी 19 शराब की दुकानें, सभी दुकानें ऑफ शॉप राज्य व जिले में एक अप्रैल से लागू होने वाली शराब बंदी को लेकर कवायद जारी. शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अररिया : मद्य निषेध की नयी नीति को कारगर तौर पर लागू करने […]
शराबबंदी . एक अप्रैल को खुलेंगी 19 शराब की दुकानें, सभी दुकानें ऑफ शॉप
राज्य व जिले में एक अप्रैल से लागू होने वाली शराब बंदी को लेकर कवायद जारी. शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
अररिया : मद्य निषेध की नयी नीति को कारगर तौर पर लागू करने की कवायद हर स्तर पर की जा रही है. गांव-गांव में संदेश भी जा रहा है कि शराब का अवैध भंडारण. बिक्री करने वालों व पियक्कड़ों की जगह जेल ही होगा. पहले जहां शराब की अधिक बिक्री व अधिक राजस्व प्राप्ति का कानसेप्ट हुआ करता था.
उसमें बदलाव आया है. अब कम से कम शराब की बिक्री हो. लोग कम शराब पीये, इस अवधारणा को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जिले में अब 109 शराब दुकानों की जगह मात्र 19 दुकानें होगी. वह भी इंगलिश शराब की. ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी शराब की दुकान नहीं होगी. इन तमाम पहलुओं पर अधीक्षक उत्पाद लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि एक अप्रैल से मद्य निषेध की नयी नीति का सख्ती से पालन कराया जायेगा. इसको ले मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने इस दर्द को भी बयां किया कि लोगों द्वारा शराब दुकान खोलने के लिए परहेज किया जा रहा है. व्यावहारिक तौर पर परेशानी हो रही है.
सभी दुकानें ऑफ होगी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी 19 शराब दुकान ऑफ शॉप होगी. दुकान में पीने-पिलाने की व्यवस्था नहीं होगी. कोई जबरदस्ती न करे. सभी दुकानों पर सशस्त्र बल तैनात होगा.
दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा होगा. इसलिए अगर दुकान रिहायशी इलाके में भी होगा, तो इसका बुरा प्रभार नहीं पड़ेगा. बिना रसीद के कोई भी न तो शराब ले पायेगा और न ही कोई कहीं ले जा पायेगा. जांच के क्रम में पकड़े जाने पर रसीद दिखाना अनिवार्य होगा. वरना शराब के साथ धराये व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ेगी. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक साथ चार बोतल शराब खरीद सकता है. जांच में बिल दिखाना अनिवार्य होगा.
नया बियर बार नहीं
उत्पाद अधीक्षक श्री सुमन ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिले में बियर बार में नया अनुज्ञप्ति नहीं दिया जायेगा. अगर पूर्व से कोई बियर बार चल रहा है, तो संचालक अगर चाहेगा तो लाइसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा. अब तक इसको ले नवीनीकरण का कोई मामला सामने आने से इनकार किया.
अररिया-फारबिसगंज में पांच-पांच दुकानें
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि एक अप्रैल को सभी स्वीकृत 19 शराब दुकान काम करने लगे. लेकिन इसमें कुछ व्यावहारिक कठिनाई आने की संभावना है.
बावजूद अररिया में व फारबिसगंज में पांच-पांच शराब दुकानें एक अप्रैल से शुरू होना तय है. बहरहाल मद्य निषेध को लेकर प्रशासनिक महकमा सक्रियता से काम कर रही है. उत्पाद विभाग इस दिशा में लगातार सक्रियता दिखा रही है. नतीजा क्या होगा. यह तो आने वाला समय बतायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement