13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा की मौत, कई घायल

जिले में अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं शुक्रवार को जिले में सड़क हादसे में महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों का गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज […]

जिले में अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं
शुक्रवार को जिले में सड़क हादसे में महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों का गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
घायलों में रामपुर निवासी संतोष कुमार, बिजली देवी, गैयारी निवासी नुरूल हुदा, फैयातपुर निवासी बीवी अहमती, कोकड़वा निवासी बादल, अररिया निवासी मो एजाज, मो शौकत, रहिका टोला निवासी महमूद, मुन्ना शामिल है. जबकि चिकित्सकों ने मो मुन्ना व अहमती को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया है. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
अररिया : रानीगंज सरसी एसएच 77 पर काला बलुआ मध्य विद्यालय शिव नगर के समीप शुक्रवार को ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में घायल महिला को परिजन रेफरल अस्पताल लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. लेकिन पूर्णिया ले लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप शव रख कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआई देवेंद्र हांसदा स दल-बल मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ प्रमीला कुमारी व काला बलुआ पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे. इस बीच एसएच 77 पर आवागमन बाधित होने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. तत्काल मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ बीडीओ द्वारा दिया गया.
स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से सड़क जाम समाप्त करवाया गया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जानकारी अनुसार मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत बंगाली टोला निवासी स्वर्गीय भीरखू हांसदा की 65 वर्षीय पत्नी मंझली देवी मध्य विद्यालय शिव नगर के समीप सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पूर्णिया से रानीगंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गयी.
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र वकील हांसदा ने बयान दिया है. शव के समीप परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें