13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

फारबिसगंज : डाक हरिपुर कोसी कॉलोनी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बुधवार को जयपुर से लाये गये देवी देवताओं की संगमरमर की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंदिर में स्थापित प्रतिमा में दुर्गा जी, गणेश जी, लक्ष्मी जी, सरस्वती मां, कार्तिक, हनुमान, भैरोनाथ व शंकर जी की प्रतिमा शामिल है. प्रतिमा स्थापित किये जाने […]

फारबिसगंज : डाक हरिपुर कोसी कॉलोनी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बुधवार को जयपुर से लाये गये देवी देवताओं की संगमरमर की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंदिर में स्थापित प्रतिमा में दुर्गा जी, गणेश जी, लक्ष्मी जी, सरस्वती मां, कार्तिक, हनुमान, भैरोनाथ व शंकर जी की प्रतिमा शामिल है. प्रतिमा स्थापित किये जाने के कुछ समय बाद पट खोला गया. इस मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक विद्यासागर केसरी, प्रवीण कुमार, पप्पू अग्रवाल, बद्री मेहता व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी श्रद्धालु मौजूद थे.

मौके पर मौजूद मुखिया प्रवीण कुमार दास ने बताया कि ग्रामीणों व समितियों के अथक प्रयास व सहयोग से आज यह सपना साकार हुआ. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को प्रतिमा का भ्रमण 13 फरवरी कलश शोभा यात्रा के साथ-साथ 72 घंटा का हवन-जाप नेपाल के पंडित राजू शर्मा, अच्युत गौतम, तिरुपति मिश्र, किशोर दहाल सहित मंदिर पुजारी सच्चिदानंद झा के नेतृत्व प्रारंभ हुआ था. इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति सचिव कपिल देव मेहता, अध्यक्ष हरिहर प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी मेहता, मुखिया प्रवीण कुमार, सरपंच रमेश मेहता, महेंद्र प्रसाद भगत, अशोक मेहता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें