दृष्टिहीन विद्यालय भीमभार में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर फोटो 17 केएसएन 13नेत्रहीन छात्रा का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजसीमावर्ती पश्चिम बंगाल के भीमभार दृष्टिहीन विद्यालय(स्नेहा आश्रम) में मेडिकल शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. सिलीगुड़ी के मातृ संघ जन कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित शिविर में स्नेहा आश्रम में रहने सभी चार दर्जन दृष्टिहीन छात्रों के अलावे सीमावर्ती गांवों के लोगों की जांच कर दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया. सिलीगुड़ी के हाथी भीम पाड़ा स्थित मातृ संघ जन कल्याण आश्रम के इस कार्यक्रम में डा जी घटक के अलावा दिलीप कुमार बसू एवं शीतल दत्ता मजुमदार ने जांच की. वहीं इस दौरान आश्रम के संचालक आशीष दा ने बताया कि हर पंद्रह दिनों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उक्त संस्था द्वारा कराया जाता है, जिससे आश्रम के बच्चों के साथ अगल-बगल के लोग लाभान्वित होते है. उन्होंने बताया कि शिविर से छात्रों के अलावा स्थानीय ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है, जो पैसे के अभाव में अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं. इस दौरान स्कूली बच्चों सहित आस-पास के सैकड़ों लोगों ने जांच करायी. इस मौके पर आश्रम के सभी कर्मी व शिक्षक मौजूद थे.
दृष्टिहीन वद्यिालय भीमभार में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
दृष्टिहीन विद्यालय भीमभार में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर फोटो 17 केएसएन 13नेत्रहीन छात्रा का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजसीमावर्ती पश्चिम बंगाल के भीमभार दृष्टिहीन विद्यालय(स्नेहा आश्रम) में मेडिकल शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. सिलीगुड़ी के मातृ संघ जन कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित शिविर में स्नेहा आश्रम में रहने सभी चार दर्जन दृष्टिहीन छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement