सूरजापुरी विकास मोरचा ने अपहृत नाबालिग मामले में खोला मोरचा प्रतिनिधि, पाठामारीठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत से गायब महादलित महिला के परिजनों को न्याय दिलाने को ले सुरजापुरी विकास मोरचा के नेताओं ने मोरचा खोल दिया है. सूरजापुरी मोरचा के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एक दलित की नाबालिग पुत्री का अपहरण के नामजद अभियुक्त को थाना पर बुला कर बांड पर छोड़ देने जैसे मामले को लेकर मुख्य दरबार जायेंगे. मोरचा के वरिष्ठ नेता डा जमाल ने सुखानी कांड संख्या 7/15 के तहत दर्ज मामले के आरोपी पर जल्द कार्रवाई करने तथा पीड़ित को जल्द न्याय देने की मांग की है. तौकीर आलम बताया कि इस कांड के आरोपी जूनियर इंजीनियर भगवान दास को विगत सोमवार को गिरफ्तारी के बाद थाना में चार घंटे रखना तथा फिर पूछताछ के नाम पर बुलाये जाने के आश्वासन पर आरोपी को छोड़ देना लोगों के गले अब तक नहीं उतर पा रहा है. प्रखंड के इतिहास में पहली बार अपहरण के आरोप को पीआर बांड पर छोड़ देने का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि महागंठबंधन के राज में गरीब व दलित को न्याय नहीं मिल सकता है. मोरचा के नेताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अपहृत नाबालिग को पुलिस बरामद नहीं करती है तो मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन चलाने चलायेगी.क्या कहते हैं आरोपी जूनियर इंजीनियर जूनियर इंजीनियर व ईट भट्ठा मालिक भगवान दास ने बताया कि मुझे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है. पुलिस जांच कर रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और साजिशकर्ता भी बेनकाब हो जायेगा.
सूरजापुरी विकास मोरचा ने अपहृत नाबालिग मामले में खोला मोरचा
सूरजापुरी विकास मोरचा ने अपहृत नाबालिग मामले में खोला मोरचा प्रतिनिधि, पाठामारीठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत से गायब महादलित महिला के परिजनों को न्याय दिलाने को ले सुरजापुरी विकास मोरचा के नेताओं ने मोरचा खोल दिया है. सूरजापुरी मोरचा के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एक दलित की नाबालिग पुत्री का अपहरण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement