नदीम उसमानी कोचिंग सेंटर में मारपीटछात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन फोटो 13 केएसएन 3, 4,5, 6,7,8,9विरोध करते छात्र, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पुलिस के साथ बहस करते कोचिंग संचालक नदीम उसमानी, गेट थामे पुलिस बल, छात्रों को संबोधित करते कोचिंग संचालक, समाहरणालय पहुंची छात्राएं, कोचिंग सेंटर पहुंचे छात्र व टूटी बेंच संचालक आक्रोशित छात्रों को लेकर पहुंचे समाहरणालय समाहरणालय मुख्य द्वार पर पुलिस के साथ आक्रोशित छात्रों की नोक-झोंक प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय पश्चिमपाली स्थित एनआइआइटी जेइइ नामक कोचिंग संस्थान में मंगलवार प्रात: असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने व कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना से नाराज छात्र-छात्राओं ने पश्चिमपाली चौक के निकट सड़क पर अवरोधक लगा कर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया. घटना की जानकारी संस्थान में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं को मिलते ही वे फौरन संस्थान पहुंच गये और स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. कोचिंग संचालक व छात्र-छात्राओं का आरोप था कि घटना की जानकारी दिये जाने के दो घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जबकि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ मो शफीक एवं डीपीआरओ मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके थे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बुझा कर शांत कराने के प्रयास में जुट गये थे. छात्र-छात्रा को ले संचालक पहुंचे समाहरणालय अधिकारियों द्वारा समझाये जाने के बाद आक्रोशित छात्र शांत तो हो गये परंतु घटना की शिकायत लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष जा पहुंचे. जिलाधिकारी के निर्देश पर टाउन थाना में पीड़ित छात्र मो नफीस पिता अब्दुल हफीज मारवाड़ी कॉलेज रोड निवासी के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 16/16 दर्ज कर मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ कामिनी वाला को सौंप दिया गया. क्या है मामला घटना के संबंध में पीड़ित छात्र मो नफीस ने बताया कि मंगलवार प्रात: कोचिंग संस्थान के ठीक बगल में स्थित दुकान में मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था, जहां कोचिंग में पढ़ने आये छात्रों ने अपनी साइकिल खड़ी कर रखी थी. इससे नाराज होकर मिट्टी भराई का काम कर रहे मजदूरों ने छात्रों की साइकिल को उठा कर फेंक दिया था. जिससे छात्र नाराज हो गये और मजदूरों के संग उलझ गये. घटना के पश्चात मजदूर पश्चिम पाली निवासी छोटू नामक युवक व व्यवसायी लाल के पुत्र के साथ आ धमके और संस्थान के शटर को बंद कर बेहरहमी से छात्रों को पीटना प्रारंभ कर दिया. पिटाई से कई छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये. क्या कहते हैं एसपी इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पुलिस के विलंब से घटनास्थल पर पहुंचने से साफ इनकार करते हुए कहा कि मंगलवार प्रात: 9.42 बजे एसडीओ मो शफीक ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी थी, जबकि 9.47 बजे एसडीपीओ द्वारा थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गयी थी. कोचिंग संचालक ने थानाध्यक्ष को नहीं दी थी जानकारी : एसपीउन्होंने बताया कि एसडीपीओ को घटना की जानकारी कोचिंग संचालक ने नहीं दी थी. बल्कि गोपालगंज हथुआ में पदस्थापित एसडीपीओ इम्तियाज आलम ने सबसे पहले एसडीपीओ को घटना से अवगत कराया था, जबकि कोचिंग संचालक ने 9.57 बजे घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी थी. श्री रंजन ने बताया कि कोचिंग संचालक द्वारा थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी इसके बावजूद पुलिस मात्र 15 मिनट के अंतराल पर घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. उन्होंने कहा कि पश्चिमपाली चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की सारी गतिविधि कैद है. उन्होंने कहा कि नाहक ही पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. हालांकि श्री रंजन ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 354, 34 के तहत आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
नदीम उसमानी कोचिंग सेंटर में मारपीट
नदीम उसमानी कोचिंग सेंटर में मारपीटछात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन फोटो 13 केएसएन 3, 4,5, 6,7,8,9विरोध करते छात्र, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पुलिस के साथ बहस करते कोचिंग संचालक नदीम उसमानी, गेट थामे पुलिस बल, छात्रों को संबोधित करते कोचिंग संचालक, समाहरणालय पहुंची छात्राएं, कोचिंग सेंटर पहुंचे छात्र व टूटी बेंच संचालक आक्रोशित छात्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement