एसएसबी और तस्करों में झड़प
Advertisement
नेपाल सीमा पर ग्रामीणों ने दी थी पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी की सूचना
एसएसबी और तस्करों में झड़प ग्रामीणों की मदद से दो तस्कर गिरफ्तार नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा पर लगातार हो रही तस्करी को रोकने के प्रयास में गुरुवार को सीमा स्थित हनुमान नगर बॉर्डर के समीप एसएसबी और तस्कर के बीच झड़प हो गयी. दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के दौरान ही स्थानीय ग्रामीणों की […]
ग्रामीणों की मदद से दो तस्कर गिरफ्तार
नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा पर लगातार हो रही तस्करी को रोकने के प्रयास में गुरुवार को सीमा स्थित हनुमान नगर बॉर्डर के समीप एसएसबी और तस्कर के बीच झड़प हो गयी.
दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के दौरान ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एसएसबी जवान ने दो तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा के हनुमान नगर होते हुए लगातार डीजल, पेट्रोल व अन्य सामान की तस्करी की सूचना पर गुरुवार को 56वीं बटालियन फुलकाहा बीओपी के आधा दर्जन एसएसबी जवानों ने भंगही पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर गांव के समीप आधा दर्जन बाइक पर लदे लगभग हजार लीटर डीजल के साथ तस्कर को तो पकड़ लिया.
लेकिन एसएसबी की संख्या कम देख कर सभी तस्कर उनसे उलझ गये. दोनों पक्षों के बीच घंटों तक झड़प होती रही. स्थिति तनावपूर्ण देख जवानों ने बथनाहा कैंप को सूचना दी, तो कैंप से दर्जनों जवान पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से झड़प में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के लिए दोनों को बथनाहा कैंप लाया गया. हालांकि इस बीच लगभग चार बाइक पर सवार आधा दर्जन तस्कर एक हजार लीटर डीजल लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्करों में कोशकापुर निवासी मो सोमी व मो पहाड़ी शामिल हैं, जिसे गिरफ्तार के बाद कैंप ले जाकर अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है.
मालूम हो कि नेपाल में लगभग छह माह से जारी मधेशी आंदोलन के कारण भारत-नेपाल सीमा के हनुमान नगर, साहेबगंज, फुलकाहा, घुरना, बसमतिया से प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल पेट्रोल सहित अन्य तस्करी के सामान को नेपाल ले जाने का क्रम जारी है. लगातार हो रहे तस्करी के बाद भी एसएसबी जवान द्वारा अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे हैं. इस संदर्भ में पूछने पर 56 वीं बटालियन के सेनानायक नीरज चंद्र ने बताया कि वे बाहर हैं. मामले की जानकारी है जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement