पहली बार पीसीसी सड़क देख ग्रामीणों में हर्ष आजादी के बाद गांव में पहली बार बनी सड़क प्रतिनिधि, छत्तरगाछआजादी के 68 साल बाद बुढ़नई पंचायत स्थित चोरोगद्दी गांव में स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम के द्वारा लगभग तीन लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से 310 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किये जाने से लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है तथा गांव वासियों ने मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत ग्राम चोरोगद्दी पूर्व में नवनदी पंचायत में था. लेकिन जब 2001 में पंचायत का नया परिसीन हुआ तो उक्त गांव नौनदी से कट कर बुढ़नई पंचायत में आ गया. ग्रामीण मो मंजर आलम, कफलउद्दीन, मो सफीर, राधानंद हरिजन, मोहन लाल हरिजन, विजय हरितन आदि ने बताया कि हमारे गांव में पिछले 68 साल तक विकास का कार्य नहीं हुआ था. गांव के सड़क नाला के लिए पंचायत के मुखिया से लेकर विधायक सांसद तक कई बार गुहार लगायी गयी परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक हमारे गांव में सड़क नाला का निर्माण करने की जहमत नहीं किया. आजादी के बाद मुखिया मीर पाशा इमाम ही एक ऐसा पहला मुखिया मिला जिसने हम गांव वालों की पीड़ा को समझते हुए गांव में दो सड़कों का पीसीसी कार्य किया. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की स्थिति काफी खास्ता है. बरसात में मुख्य सड़क तक पहुंचना काफी कठिन हो जाता है. परंतु अब हम लोग जहां नाउम्मीद हो चुके थे वहीं मुखिया इमाम से एक नयी उम्मीद जगी है. मुखिया श्री इमाम ने कहा कि मेरे पांच वर्ष की कार्यकाल में मैंने पंचायत का चहुमुखी विकास किया है. कोई ऐसा गांव नहीं है जहां हमने विकास नहीं किया है. वहीं चोरोगद्दी महादलित टोला में भी मुख्य सड़क से दिनेश हरिजन के घर तक पीसीसी कार्य करना है. जहां तक मुख्य सड़क तक जोड़ने वाली सड़क की बात है तो विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में डाल दिया गया है.
पहली बार पीसीसी सड़क देख ग्रामीणों में हर्ष
पहली बार पीसीसी सड़क देख ग्रामीणों में हर्ष आजादी के बाद गांव में पहली बार बनी सड़क प्रतिनिधि, छत्तरगाछआजादी के 68 साल बाद बुढ़नई पंचायत स्थित चोरोगद्दी गांव में स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम के द्वारा लगभग तीन लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से 310 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किये जाने से लोगों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement