अररिया : कालजयी रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. रेणु के जन्म व कर्म स्थली औराही हिंगना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन उनके जन्म दिन, चार मार्च को होगा. इस साहित्यिक समारोह का आयोजन रेणु समाज सेवा संस्थान द्वारा किया जायेगा.
Advertisement
रेणु की जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
अररिया : कालजयी रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. रेणु के जन्म व कर्म स्थली औराही हिंगना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन उनके जन्म दिन, चार मार्च को होगा. इस साहित्यिक समारोह का आयोजन रेणु समाज सेवा संस्थान द्वारा […]
इस संबंध में संस्थान के संरक्षक व पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु व संस्थापक सह सचिव प्रो दक्षिनेश्वर राय पप्पू द्वारा जारी साझा बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने दूरभाष से सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शिरकत करने की मौखिक पुष्टि की है.
बयान में कहा गया है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक श्री वेणु ने सीएम से मुलाकात कर दो दिवसीय रेणु स्मृति समारोह के उद्घाटन का लिखित आग्रह किया था. कहा गया है कि रेणु जयंती के अवसर पर आयोजित साहित्यिक समारोह की ऐतिहासिक हैसियत होगी. इसमें राज्य व सूबे के बाहर के चर्चित साहित्यकार भाग लेंगे. इसी अवसर पर नीतीश कुमार को संस्था द्वारा लोक रत्न की उपाधि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement