एनएफल रेलवे इम्पलाइज यूनियन का अधिवेशनफोटो 4 केएसएन 11,13, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती लड़कियां, अधिवेशन में मौजूद रेलवे कर्मी प्रतिनिधि, पाठामारीठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एनएफ रेलवे इम्पलाइज यूनियन के द्वि वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि महामंत्री एनएफ रेलवे इम्पालाइज यूनियन के मुनिम सैकिया थे. जिनका स्वागत तमाम यूनियन के कर्मियों ने फूल माला पहना कर गर्मजोशी के साथ किया. कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन कार्यालय में झंडा फहरा कर की गयी. यूनियन के वक्ताओं ने 23 सूत्री मांगों को लेकर अपनी अपनी बातें रखी. इस 23 सूत्री मांगों में नई पेंशन नीति को बंद करने, सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में सुधार करने, सभी रेल कर्मियों को लारजेस के तहत एक बच्चे को नौकरी सुनिश्चित करने, रेलवे का निजीकरण बंद करने, रेलवे की रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली करने, किशनगंज रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में महिला नर्स एवं चिकित्सक बहाल करने, रेलवे आवास में सड़क व नाला दुरूस्त करने, सफाई कर्मचारी की पदोन्नति, पोठिया, तैयबपुर, गलगलिया, पिपरीथान रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ट्रांसफार्मर की अलग से व्यवस्था करने सहित अन्य कई प्रकार की मांगे शामिल है. इस अधिवेशन में पहुंचे यूनियन कर्मियों का स्वागत बच्चों ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुति से किया. इस अवसर पर एनएफ इम्पालाइज यूनियन मालेगांव के महामंत्री मुनिम सैकिया के अलावे केंद्रीय अध्यक्ष सुवीर चटर्जी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विजेन देव राय, कर्मचारी महामंत्री शेखर दास, केंद्रीय संयुक्त सचिव दिगंतो कुमार वरूआ, अलीपुर ब्रांच सचिव सुजीत मित्रा के साथ साथ यूनियन के सैकड़ों कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एनएफल रेलवे इम्पलाइज यूनियन का अधिवेशन
एनएफल रेलवे इम्पलाइज यूनियन का अधिवेशनफोटो 4 केएसएन 11,13, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती लड़कियां, अधिवेशन में मौजूद रेलवे कर्मी प्रतिनिधि, पाठामारीठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एनएफ रेलवे इम्पलाइज यूनियन के द्वि वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि महामंत्री एनएफ रेलवे इम्पालाइज यूनियन के मुनिम सैकिया थे. जिनका स्वागत तमाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement