मरम्मत की आस में क्षतिग्रस्त पुल फोटो 27 केएसएन 14, क्षतिग्रस्त पुल प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)एनएन327ई साबोडांगी चौक से कादोगांव बाजार तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर बने पुल को क्षतिग्रस्त हुए तीन साल हो गये किंतु आज तक विभाग उस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं करा सका है. जिस कारण लंबे समय से इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन ठप है. ज्ञात हो कि जब कादोगांव प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण हुआ था उसी समय दो दो पुल जुमनास नदी के धार पर निर्मित हुआ था. दुर्भाग्यवश अपने निर्माण के अल्प समय में ही एक पुल का पाया और वॉल काफी क्षतिग्रस्त होकर निर्माण की तकनीक व गुणवत्ता पर सवाल खड़ा दिया था. इस बीच क्षतिग्रस्त पुल का दो वर्ष पूर्व विधायक नौशाद आलम और आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता धु्रप नारायण प्रसाद ने मुआयना कर एक रिपोर्ट तैयार कर पटना भेजा था. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पुन: एक बार रिमाइंडर भी भेजा गया. लेकिन अभी तक कोई संतुष्टजनक बातें सामने नहीं आयी है. वहीं इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि सह जदयू नेता रेयाज अहमद ने पूछने पर बताया कि इस मामले में संवेदक पर कार्रवाई विभाग को करनी चाहिए. क्योंकि पुल के निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी है. श्री अहमद ने कहा कि पुल के पाया का बेस ही कमजोर था. साथ ही रॉ मेटेरियल भी गुणवत्ताहीन प्रयोग किया गया था. वैसे स्थानीय लोगों का भी मानना है कि कार्य के दौरान गड़बड़ी थी जिस कारण ही कम समय में पुल क्षतिग्रस्त हो गया. क्या कहते है कार्यपालक अभियंताकादोगांव पुल बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था जिसमें संवेदक पर कार्रवाई नहीं हो सकती है. पुल को रिप्लेस करने के लिए विभाग कार्रवाही में लगी है.
मरम्मत की आस में क्षतग्रिस्त पुल
मरम्मत की आस में क्षतिग्रस्त पुल फोटो 27 केएसएन 14, क्षतिग्रस्त पुल प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)एनएन327ई साबोडांगी चौक से कादोगांव बाजार तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर बने पुल को क्षतिग्रस्त हुए तीन साल हो गये किंतु आज तक विभाग उस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं करा सका है. जिस कारण लंबे समय से इस पुल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement