13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती

मनायी गयी चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती फोटो:13- पूर्व प्रधानमंत्री की तसवीर पर पुष्पांजलि करते लोग प्रतिनिधि, अररिया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर स्थानीय रेणु कुंज परिसर में जयंती व किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का […]

मनायी गयी चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती फोटो:13- पूर्व प्रधानमंत्री की तसवीर पर पुष्पांजलि करते लोग प्रतिनिधि, अररिया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर स्थानीय रेणु कुंज परिसर में जयंती व किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन डा कैप्टन एसआर झा ने किया. मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सहित किसानों के हितों के लिए चरण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समारोह के अन्य वक्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि जमींदारी उन्मूलन विधेयक, भूमि संरक्षण कानून सहित नाबार्ड की स्थापना करके चौधरी जी ने देश के किसानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किये. उन्होंने मंडल और अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना कर समाज के दलित व पिछड़े वर्ग के उत्थान में अपना अहम योगदान दिया. समारोह को संजय कुमार अकेला, रामशरण मंडल, सुशील विश्वास, सीताराम मंडल, युवराज यादव, सविता सिंह, राजकिशोर यादव रूचि कुमारी व अन्य शामिल थे. समारोह की अध्यक्षता लाल मोहन यादव व इसका संचालन राम नारायण विश्वास ने किया. आप ने किया बुजुर्गों को सम्मानित प्रतिनिधि, अररियाआम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को बुजुर्ग सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बुजुर्गों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जरूरी टिप्स भी दिये गये. मौके पर डा कैप्टन एसआर झा, सेवानिवृत्त शिक्षक बसंत कुमार राय, अधिवक्ता एलपी नायक, ब्रह्मदेव झा, अखिलेश्वर पासवान, भोला पंडित प्रणयी, भगवंत चौधरी सहित अन्य बुुजुर्गों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें