विवाद के निराकरण को बीइओ पहुंचे मदरसा प्रतिनिधि, बहादुरगंजप्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर स्थित मदरसा इसलामिया हबीबिया निसंदरा में नयी व पुरानी कमेटी के बीच चल रहे विवाद के निराकरण को ले बीइओ कोचाधामन राधिका रमण शर्मा ने स्थलीय जांच की एवं मौके पर ही दोनों ही पक्ष के लोगों की बातों को सुनी. यहां जांच कार्य के दौरान सहयोगी के रूप में कोचाधामन के बीआरसीसी सादिर आलम, योगेंद्र मांझी व नादिर आलम भी साथ थे. मौके पर संबंधित ग्रामीणों ने पुरानी कमेटी के पक्ष में 164 तथा नयी कमेटी के पक्ष में महज 12 लोगों ने हस्ताक्षर किये, जहां नयी प्रबंध कमेटी के मनौव्वर हुसैन को अध्यक्ष व शाहेब आलम को सचिव बनाया गया है. वहीं पुराने कमेटी में मंजूर आलम अध्यक्ष व नुरुल आलम सचिव के तौर पर कार्यरत है. इससे पहले बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के पत्रांक 6846 दिनांक 25 नवंबर के आलोक में जांच पदाधिकारी के रूप में बीइओ को नयी कमेटी के गठन से संबंधित तथ्यों के जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया था. जहां स्थलीय जांच पड़ताल के दौरान पंचायत के मुखिया नूर आजम, पंसस जाहिदुर्रहमान सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. मामले के बाबत मदरसा से संबंधित प्रखंड समन्वयक बाहदुरगंज खालिद अनवर ने बताया कि कतिपय स्वार्थ के चक्कर में कुछ लोगों ने नयी कमेटी का गठन कर लिया एवं संबंधित कागजातों पर अनुमोदन हेतु उसे मदरसा बोर्ड पटना को प्रेषित किया था.
BREAKING NEWS
विवाद के निराकरण को बीइओ पहुंचे मदरसा
विवाद के निराकरण को बीइओ पहुंचे मदरसा प्रतिनिधि, बहादुरगंजप्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर स्थित मदरसा इसलामिया हबीबिया निसंदरा में नयी व पुरानी कमेटी के बीच चल रहे विवाद के निराकरण को ले बीइओ कोचाधामन राधिका रमण शर्मा ने स्थलीय जांच की एवं मौके पर ही दोनों ही पक्ष के लोगों की बातों को सुनी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement