चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला रहा था वाहन – मामले को ले प्राथमिकी दर्ज की जायेगी: एसडीपीओ प्रतिनिधि, अररियाशहर के ककोड़वा मुहल्ला में मंगलवार को अनियंत्रित बोलेरो का चालक बगैर ड्राइविंग लाइसेंस का निकला. अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये थे. एसडीपीओ की सूझ बूझ से ककोड़वा गांव के आक्रोशितों के चंगुल से बोलेरो चालक समेत एक अन्य को थाना लाया गया था. जहां पूछताछ के बाद वह बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के निकला. नगर थाना हाजत में बंद कथित बोलेरो चालक अफसर अलि पिता अख्तर अलि गांव नदेरी थाना इसलामनगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जबकि मोजाहिद इसलाम पिता नैयर आलम गांव सवनपुर, माधेपुर जिला कटिहार का रहने वाला है. जानकारी अनुसार मोजाहिद आलम अपनी बहन को लेने अररिया आया था. जबकि बोलेरो का मालिक मो हन्नान दालकोला थाना तेलता का थापी गांव का रहने वाला है. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि पीडि़त पक्षों ने अब तक थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने व हुई दुर्घटना को ले भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला रहा था वाहन
चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला रहा था वाहन – मामले को ले प्राथमिकी दर्ज की जायेगी: एसडीपीओ प्रतिनिधि, अररियाशहर के ककोड़वा मुहल्ला में मंगलवार को अनियंत्रित बोलेरो का चालक बगैर ड्राइविंग लाइसेंस का निकला. अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement