अररिया : नगर परिषद वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष यादव पिता झुन्नु यादव की शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया. जानकारी अनुसार संतोष यादव किसी चार चक्का वाहन से पूर्णिया से अररिया आ रहा था. विपरीत दिशा से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने साइड से ठोकर मार दिया. जिससे संतोष वाहन से बाहर सड़क पर गिर गया.
इससे वह बूरी तरह घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल संतोष की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में हो गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. हालांकि रविवार को समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है.