12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से नेपाल ले जाया जा रहा डीजल व स्क्रेप जब्त

भारत से नेपाल ले जाया जा रहा डीजल व स्क्रेप जब्त फोटो:12-जब्त पिक अप वैन व स्क्रेप जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी द्वारा जोगबनी में दो अलग-अलग जगहों पर जांच के क्रम में ऑटो में तस्करी के लिए ले जा रहे तेल तथा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में ले जा रहे पुरानी बैट्री व […]

भारत से नेपाल ले जाया जा रहा डीजल व स्क्रेप जब्त फोटो:12-जब्त पिक अप वैन व स्क्रेप जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी द्वारा जोगबनी में दो अलग-अलग जगहों पर जांच के क्रम में ऑटो में तस्करी के लिए ले जा रहे तेल तथा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में ले जा रहे पुरानी बैट्री व गाड़ी को जब्त किया गया. गुरुवार की देर शाम एसएसबी द्वारा दो अलग-अलग जगहों मंे जांच के दौरान आठ लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया. जांच के दौरान जहां इस्लामपुर से ऑटो संख्या बीआर 38 सी- 2255 से तस्करी कर ले जा रहे साठ हजार रुपये मूल्य के डीजल के साथ ऑटो चालक फारबिसगंज के रामपुर निवासी अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया. वहीं जोगबनी-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित आइसीपी के समीप बिना नंबर प्लेट के पिकअप वैन से ले जा रहे स्क्रैप बैट्री सहित पिकअप वैन को भी जब्त किया गया. जब्त किया गया पिकअप वैन तथा स्क्रैप बैट्री की कीमत साढ़े सात लाख रुपये आंकी गयी है. जोगबनी बीओपी कैंप प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि जोगबनी से कटिहार ले जाया जा रहा स्क्रैप दर्शाये गये बिल से कहीं ज्यादा था. साथ ही साथ पिकअप वैन में नंबर प्लेट भी नहीं था. जिस कारण वैन सहित माल के साथ दो लोग कन्हैया शर्मा तथा मुकेश कुमार झा को हिरासत में ले कर कस्टम फारबिसगंज को सौंप दिया गया. कैंप प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तस्कर काफी बड़े पैमाने पर इस रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके कारण हमने अपने सभी जवानों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है. गुरुवार को हुए अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अशोक सिंह, राकेश कुमार, समर पाल सिंह, निरंजन झा व अर्जुन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें