अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ कृष्णापुरी व शिवपुरी से एक ही रात तीन बाइक की चोरी हो गयी. पीड़ितों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. कृष्णापुरी निवासी संजय कुमार झा ने बताया कि सोमवार की शाम दो रिश्तेदार जमुआ निवासी प्रयाग पाठक व कनैन गांव निवासी ललित मिश्र उनके आवास पर ठहरे.
दोनों ने ही बाइक को आंगन में लगा कर लॉक कर दिया. सुबह चार बजे जब बाइक देखने घर से बाहर आये तो बाइक गायब थी. इस बाबत नगर थाना में सूचना दी. चोरी गयी बाइक स्पलेंडर प्रो बीआर 11 क्यू-5979 व डिस्कवर बीआर 38 ई- 5487 है. नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इधर शिवपुरी निवासी अरुण साह के पुत्र गौतम कुमार के आवास से पल्सर बाइक बीआर 01-2068 अपराधियों ने चोरी कर ली. इा बाबत पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बहरहाल एक ही रात शहर में तीन बाइक की चोरी होने से हड़कंप मच गया है. इससे पूर्व में शिवपुरी मुहल्ला से एक ही रात दो बाइक की चोरी हुई थी. जिसका उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है. इसको ले लोगों में आक्रोश है.