महादलित टोला में अब नहीं पहुंची बिजलीग्रामीणों में आक्रोश फोटो 11 केएसएन 2विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, दिघलबैंकप्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के कई गांव वासी आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है. कुढली महादलित टोला, बांसबाड़ी, उत्तर आदिवासी टोला, दक्षिण बांसबाड़ी, गोंगामहल्ला गांव सहित नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में अभी तक बिजली नहीं पहुंचा है.उक्त सभी गांव के हजारों लोग बिजली की रोशन देखने के लिए पोल की आरे आंखे गड़ाये हुए है. मगर बिजली विभाग उक्त गांव में पोल गाड़ने बाद आज तक दोबारा नहीं आया है. स्थानीय मुखिया रिजवान अहमद बताते है कि उक्त गांव में बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ा गया. जहां तहां तार भी लगाये गये लोगों को भरोसा हुआ कि उनके गांव में भी बिजली जल्द आ जायेगी. मगर पोल गाड़ने के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उस गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया. जिस कारण लोग आज के युग में भी बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधा से महरूम है. ग्रामीण मो मुस्लिम बताते है कि बिजली आने की खबर सुन कर पुरा गांव वालों में एक जश्न का माहौल था मगर विद्युत कंपनी के अधिकारियों की मनमानी के कारण लोग बेवस है. ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन बिजली मंत्री एवं जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया हैक्या कहते हैं मुखियातुलसिया मुखिया रिजवान अहमद ने बताया कि बंद पड़े बिजली कार्य के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछने के बाद उन्होंने विद्युत आपूर्ति नहीं होने के लिए सारा दोष बिहार सरकार के माथे मढ़ दिया. नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में भी बिजली की कई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इस भवन से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पायेगा. ग्रामीणों ने नये जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाते हुए जल्द बिजली बहाल करवाने की मांग की है. नहीं तो लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.
महादलित टोला में अब नहीं पहुंची बिजली
महादलित टोला में अब नहीं पहुंची बिजलीग्रामीणों में आक्रोश फोटो 11 केएसएन 2विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, दिघलबैंकप्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के कई गांव वासी आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है. कुढली महादलित टोला, बांसबाड़ी, उत्तर आदिवासी टोला, दक्षिण बांसबाड़ी, गोंगामहल्ला गांव सहित नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में अभी तक बिजली नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement