13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिाण के दो माह बाद ही टूटने लगी सड़क

निर्माण के दो माह बाद ही टूटने लगी सड़कप्रतिनिधि, कोचाधामनप्रखंड के कैरिबिरपुर पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करबला चौक से खटिया टोली होते हुए कुआरी तक जाने वाली निर्मित सड़क खटियाटोली गांव के पास दो माह पूर्व निर्मित पीसीसी सड़क घटिया गुणवत्ता के कारण टूटने लगी है. ग्रामीण सईनोउद्दीन, जमील, शमशाद, शहजाद, […]

निर्माण के दो माह बाद ही टूटने लगी सड़कप्रतिनिधि, कोचाधामनप्रखंड के कैरिबिरपुर पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करबला चौक से खटिया टोली होते हुए कुआरी तक जाने वाली निर्मित सड़क खटियाटोली गांव के पास दो माह पूर्व निर्मित पीसीसी सड़क घटिया गुणवत्ता के कारण टूटने लगी है. ग्रामीण सईनोउद्दीन, जमील, शमशाद, शहजाद, इफ्तखार आदि ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण के समय संवेदक से शिकायत की गयी थी कि उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. संवेदक हम लोगों की शिकायत को अनसुना कर मनमाने ढंग से पीसीसी सड़क का निर्माण कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर चलता बना. नतीजतन आज दो माह बीत जाने के बाद ही परिणाम उजागर होने लगा है. जहां पीसीसी सड़क में जगह जगह दरार आने लगी है और कहीं कहीं तो सड़क टूट चुकी है. उक्त सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गयी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी सहित सड़क निर्माण विभाग से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है. वहीं स्थानीय मुखिया सादाब मुअज्जम ने इस पीसीसी सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जांच करने की अनुशंसा की जायेगी तथा दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें