13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणु गांव में छाया है शोक

रेणु गांव में छाया है शोक अमर कथा शिल्पी रेणु जी की छोटी बहन के निधन पर ग्रामवासी गमगीनफोटो:12प्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व प्रसिद्ध अमर कथाकार स्व फणीश्वरनाथ रेणु की बहन 80 वर्षीय महंथी देवी के निधन से रेणु जी के गांव हिंगना औराही सहित रेणुगांव सिमराहा में शोक की लहर है. महंथी देवी के पार्थिव शरीर […]

रेणु गांव में छाया है शोक अमर कथा शिल्पी रेणु जी की छोटी बहन के निधन पर ग्रामवासी गमगीनफोटो:12प्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व प्रसिद्ध अमर कथाकार स्व फणीश्वरनाथ रेणु की बहन 80 वर्षीय महंथी देवी के निधन से रेणु जी के गांव हिंगना औराही सहित रेणुगांव सिमराहा में शोक की लहर है. महंथी देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव में ही महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु जी की समाधि स्थल के समीप स्थित श्मशान में किया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि रेणु जी की सबसे छोटी बहन महंथी देवी की शादी कुर्साकांटा के बरकुरवा रहटमीना गांव में हुई थी. उन्हें एक पुत्र दिलीप विश्वास है, जो किसान है. इन्हें चार पुत्री भी है, जिसकी शादी हो चुकी है. पति सत्य नारायण विश्वास का निधन पूर्व में ही हो गया था. फणीश्वरनाथ रेणु के निधन के बाद 1979 में रेणु जी के बड़े पुत्र पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु की पहल पर परिजनों ने महंथी देवी को सपरिवार रहटमीना कुर्साकांटा से लाकर रेणु गांव हिंगना औराही में ही बसा दिया. महंथी देवी रेणु जी की छोटी बहन ही नहीं, बल्कि उनके कहानी भिति चित्र की पात्र मयूरी भी थी और बहुत अच्छी लोक गायिका थी. महंथी देवी के निधन पर पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु, प्रो दक्षिणेश्वर राय पप्पू, पैक्स अध्यक्ष यशपाल राय, शंभुनाथ मंडल, जगदीश मंडल, धनिक लाल मंडल, ज्ञानवेंद्र मंडल, सत्येंद्र मंडल, दिलीप पटेल, चंदन मंडल, मो अरशद सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें