रानीगंज : रानीगंज-सुपौल एनएच 327ई पर रेशम लाल चौक के समीप शुक्रवार की रात्रि दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. रानीगंज पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल व्यक्तियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
लेकिन गंभीर स्थिति के कारण सभी घायलों को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार संध्या लगभग आठ बजे पूर्णिया जिला के चंपानगर निवासी महेथी यादव के पुत्र ललन कुमार मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39 एल 3754 से भरगामा से रानीगंज की ओर आ रहे थे.
इसी क्रम में उक्त स्थान पर रानीगंज से तेज रफ्तार से जा रही केला लदा छोटी ट्रक संख्या बीआर 6 जीए 9699 की चपेट में आये गये. ट्रक की ठोकर लगने से मोटरसाइकिल सवार ललन गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.
वहीं मौके से भाग रहे ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी अमीरी सहनी के पुत्र घनश्याम को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में रखा गया है. जबकि दूसरी घटना रात्रि के लगभग ग्यारह बजे घटित हुई. बताया जाता है कि भरगामा निवासी अनंत झा, फारबिसगंज के मटियारी निवासी अमित झा व मोहन कुमार ठाकुर बोलेरो वाहन संख्या बीआर 11 डी 4934 से रानीगंज की ओर आ रहे थे.
इसी दौरान घटनास्थल के समीप संबंधित वाहन की तेज रफ्तार के कारण विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से ठोकर लग गयी. हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने में सफल रहे. वहीं ट्रैक्टर में ठोकर लगने के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे वृक्ष से टकरा गयी. इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गये.
वाहन पर सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें मोहन कुमार ठाकुर की हालत चिंताजनक है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि दोनों सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.