19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुद्वारा में चला लंगर

गुरुद्वारा में चला लंगर फोटो:6-लंगर में भाग लेते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक जी की 547वीं जयंती के अवसर पर शहर के वार्ड संख्या आठ राम मनोहर लोहिया पथ स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरु नानक जी के जयंती के […]

गुरुद्वारा में चला लंगर फोटो:6-लंगर में भाग लेते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक जी की 547वीं जयंती के अवसर पर शहर के वार्ड संख्या आठ राम मनोहर लोहिया पथ स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरु नानक जी के जयंती के अवसर पर जहां श्रद्धालुओं ने आनंद साहब के पाठ, शब्द कीर्तन व ऐतिहासिक विचार में श्रद्धा पूर्व भाग लिया. वहीं गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा चलाये गये लंगर में भी श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ एक पंक्ति में बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ उमड़ती दिखी. गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी भगवान सिंह ने जहां आनंद पाठ किया. कमेटी के सदस्य काफी सक्रिय होकर गुरुद्वारा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच के बीच लंगर में प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर तिजेंद्र सिंह कांके, सरदार रंजीत सिंह, रौनक सिंह, गुरुमेल सिंह, हरि सिंह, अमन दीप सिंह, जगदीश सिंह, सतनाम सिंह, हरजीत सिंह, विनोद सिंह, प्रभा सिंह, ज्योति सिंह, नरेंद्र कौर, गुरुमित कौर, नैना कौर के अलावा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि किशोर राय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें