13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जवान लगाये एक पौधा

* एसएसबी के महानिदेशक ने किया चिकित्सालय का उदघाटनबथनाहा : सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अरुण चौधरी (भापुसे) ने मंगलवार को बथनाहा स्थित 24वीं वाहिनी के मुख्यालय में नव निर्मित स्वान चिकित्सालय व स्वान गृह का उदघाटन किया. चिकित्सालय व स्वान गृह का निर्माण 40 लाख रुपये से किया गया है. इस स्वान गृह में […]

* एसएसबी के महानिदेशक ने किया चिकित्सालय का उदघाटन
बथनाहा : सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अरुण चौधरी (भापुसे) ने मंगलवार को बथनाहा स्थित 24वीं वाहिनी के मुख्यालय में नव निर्मित स्वान चिकित्सालय व स्वान गृह का उदघाटन किया. चिकित्सालय व स्वान गृह का निर्माण 40 लाख रुपये से किया गया है. इस स्वान गृह में पांच स्वान एक साथ रह सकते हैं.

इस दौरान महानिदेशक ने 72 महिला आवास के लिए वास्तु पूजन व शिलान्यास भी किया. यह आवास केवल महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण में दो करोड़ रुपये की लागत आयेगी. महानिदेशक ने मुख्यालय बथनाहा में चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया.

मौके पर एसएसबी 24वीं बटालियन के सहायक सेनानायक के सूर्या सिंह ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. महानिदेशक ने कैंप परिसर में एक आम का पौधा भी लगाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जवान के लिए एक पौधा लगाना अनिवार्य है. उन्होंने एक माह के अंदर 1000 से अधिक पौधे लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने पेड़ की अनिवार्यता को समझाते हुए कहा कि पौधे लगाये जाने से ही धरती हरी भरी बनी रहेगी तथा बाढ़ की विभीषिका एवं मिट्टी के कटाव से भी बचाव हो सकेगा.

उन्होंने स्थानीय जनता के साथ भी हुई समन्वय समिति की बैठक में भी भाग लिया. ग्रामीण समन्वय समिति की बैठक में ग्रामीणों के साथ मधुर संबंधों पर चर्चा की गयी. उन्होंने स्थानीय प्रशिक्षण केंद्र बथनाहा के सिपाही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत युद्घ कौशल प्रदर्शन भी देखा. सैनिक सम्मेलन के दौरान महानिदेशक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा यादगार के तौर पर महानिरीक्षक आदित्य मिश्र ने प्रतीक चिह्न् भी प्रदान किया.

सैनिक समूह को संबोधित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि ऐसा कार्य करें जिससे उन्हें गर्व हो. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भंगही पंचायत से आये हुए आदिवासियों का स्वागत गान करमा तथा मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा बिहार गौरव गान व डोम कच की प्रस्तुती रही.

महानिदेशक नेआदिवासियों तथा स्कूली बच्चों के कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की. उनके साथ सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक आदित्य मिश्र, क्षेत्रीय सीमांत मुख्यालय पूर्णिया के केपी सिंह, उप महानिरीक्षक व 24वीं वाहिनी बथनाहा के उप समादेष्टा महेश्वर प्रसाद, उप सेनानायक राजन कुमार श्रीवास्तव, डॉ विकास कुमार, डॉ सुधीर संगमा, डॉ अमित आनंद, सहायक सेनानायक ओकेन्द्रों सिंह, शशि शेखर सिंह, आदिवासी समुदाय के सुनिल कुमार मुमरु, जगाय हेमब्रम व क्षेत्र के अन्य गणमान्य पदाधिकारी व नागरिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें