17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शक्षिक लापता

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक लापताइवीएम जमा करने के बाद से ही नहीं पहुंचा घर, पिता ने कराया मामला दर्ज प्रतिनिधि,भरगामा विधानसभा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. अपने 25 वर्षीय पुत्र के चुनाव कार्य से वापस नहीं लौटने को लेकर सिमराहा थाना क्षेत्र के राहिकपुर निवासी […]

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक लापताइवीएम जमा करने के बाद से ही नहीं पहुंचा घर, पिता ने कराया मामला दर्ज प्रतिनिधि,भरगामा विधानसभा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. अपने 25 वर्षीय पुत्र के चुनाव कार्य से वापस नहीं लौटने को लेकर सिमराहा थाना क्षेत्र के राहिकपुर निवासी विजय कुमार मंडल ने भरगामा थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 208/15 दर्ज कराया गया है. पिता विजय मंडल ने अपने प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि उनके शिक्षक पुत्र निरंजन कुमार को विधानसभा चुनाव में पोलिंग ऑफिसर के रूप में भरगामा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर बगहा पूरब भाग के बूथ संख्या 15 में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार लगाया गया था. चुनाव कराने के बाद उनका पुत्र इवीएम जमा करने के लिए अपने पीठासीन पदाधिकारी के साथ अररिया मार्केटिंग यार्ड स्थित वज्र गृह भी पहुंचा था. इवीएम जमा कराने के पश्चात से ही उनका पुत्र अब तक घर नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन के बाद भी जब पुत्र घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुत्र के लापता होने या अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इधर इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपने स्तर से खोजबीन कर रही है. लेकिन पिता से की गयी पूछताछ के क्रम में शिक्षक की मानसिक स्थिति बिगड़ने की भी बात सामने आ रही है. पिता श्री मंडल ने पूछताछ के क्रम में बताया कि तीन माह पूर्व भी वह घर से गायब हो गया था जिसे काफी खोजबीन के बाद वापस लाया गया था. थानाध्यक्ष श्री कुंदन ने बताया कि शिक्षक की खोजबीन की जा रही है. साथ ही अपहरण किये जाने की बात की भी बारीकी से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें