छठ पर्व को ले खरीदारी जोरों पर फोटो 16 केएसएन 10बाजार में छठ व्रत के सामानों की खरीदारी कर घर लौटते व्रती.प्रतिनिधि, किशनगंज चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इससे पूर्व शनिवार को व्रतियों ने महानंदा, डोंक नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की. रविवार को कद्दू-भात मनाया गया. कद्दूभात को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष ईख को छोड़ सभी फल सस्ता बिकने से व्रतियों में काफी हर्ष देखने को मिला. श्रीराम गुप्ता ने बताया कि बाजार में कद्दू-40-50 रुपये,नारियल- 40-60, नारंगी -80, सेब- 90- 110 रुपये प्रति किग्रा और ईख – 20 से 25 पीस बिक रहा है. उन्होंने बताया कि नारियल, सूप, टाभ नींबू, ईख की बिक्री जोरों पर रही. बाजार में छठ की समान की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ लगी रही. मंगलवार को खरना का आयोजन किया गया जबकि बुधवार की शाम का अर्घ्य और गुरुवार को सुबह के अर्घ्य दिया जायेगा.
छठ पर्व को ले खरीदारी जोरों पर
छठ पर्व को ले खरीदारी जोरों पर फोटो 16 केएसएन 10बाजार में छठ व्रत के सामानों की खरीदारी कर घर लौटते व्रती.प्रतिनिधि, किशनगंज चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इससे पूर्व शनिवार को व्रतियों ने महानंदा, डोंक नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement