अररिया के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक पर प्राथमिकी दर्जरंगदारी मांगने, धमकी देने व छिनतइ करने का आरोप रामपुर मोहनपुर निवासी ने नगर थाना में दर्ज कराया मामला प्रतिनिधि, अररियाअररिया से नवनिर्वाचित विधायक, उनके भाई सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, रंगदारी मांगने व अन्य धमकी देने को ले कांड संख्या 557/15 दर्ज कराया गया है. बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर गांव निवासी स्व खतम लाल साह के पुत्र शंभु कुमार साह ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रविवार शाम लगभग 7.30 बजे कांग्रेस विधायक का विजय जुलूस निकला था. इस दौरान पीड़ित अपने दरवाजे पर कुछ अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था. इतने में विधायक आबिर्दुरहमान, भाई इरसार्दुरहमान, सलाउद्दीन, साजिद, मो बबलू, इरशाद, कलाम, शमशाद, नवी हसन, मुर्शीद, सफीउल्ला, इमरान व अज्ञात चार दर्जन से अधिक लोग दरवाजे पर आ कर गाली-गलौज करने लगे और कहा कि तुम्हारी सरकार अब खत्म हो गयी. अगर यहां रहना हो तो 50 हजार रुपये रंगदारी दो, वरना अंजाम बुरा होगा. विरोध जताने पर मारपीट करते हुए घर में घुस कर बक्सा से 25 हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीन ली. जाते समय भी धमकी दी.बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई होगी. इधर अररिया विधायक आबिर्दुरहमान ने कहा कि यह मामला झूठा है. साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि विजय जुलूस रामपुर-मोहनपुर होकर गुजरा ही नहीं था.
BREAKING NEWS
अररिया के नवनर्विाचित कांग्रेस विधायक पर प्राथमिकी दर्ज
अररिया के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक पर प्राथमिकी दर्जरंगदारी मांगने, धमकी देने व छिनतइ करने का आरोप रामपुर मोहनपुर निवासी ने नगर थाना में दर्ज कराया मामला प्रतिनिधि, अररियाअररिया से नवनिर्वाचित विधायक, उनके भाई सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, रंगदारी मांगने व अन्य धमकी देने को ले कांड संख्या 557/15 दर्ज कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement