अररिया विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट वोट प्रतिशत-62.22 लोकसभा का प्रतिशत 61.02 विधानसभा 2010-59.34वोट प्रतिशत जज्बा 90 वर्ष की उम्र में भी दिखा वोट गिराने का जज्बाफोटो:1-वोट डाल कर लौटती लीला देवी प्रतिनिधि, अररियाअररिया विधान सभा क्षेत्र के कोसी राजस्व शिविर मतदान केंद्र संख्या 150 पर 90 वर्षीय लीला देवी ने दिया वोट, कहा कि एक -एक वोट देश के लिए निर्णायक होता है. इसलिए वे वोट गिराने आयी हूं. जुनून फोटो:2-वोट डाल कर निकलते नव मतदाता पहली बार वोट डाल रहे आनंद राज जो इंजीनियरिंग के छात्र हैं और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर राजस्थान में पढ़ते हैं. उन्होंने अपने भाई अंकित राज जो भागलपुर में पढ़ता है. उसके साथ पहली बार कृषि उत्पादन बाजार समिति में वोट डाला. वोट डालने के बाद उसने बताया कि वह केवल वोट डालने के लिए बीकानेर से आया था. संयोगवश दीपावली की भी छुट्टी होने वाली थी. इसलिए केवल वोट डालने के लिए दो दिन पहले कॉलेज से आ गया. वोट डालने के बाद कहा कि यह वोट देश के लिए अहम है. एक वोट अपने लिये भीफोटो:3-लोजपा प्रत्याशी अजय झाप्रतिनिधि, अररियालोजपा प्रत्याशी अजय झा ने भी गुरुवार की सुबह जिला सहकारिता बैंक परिसर में जा कर वोट गिराया. वोट गिराने के बाद कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना आवश्यक है. इसलिए उन्होंने भी क्षेत्र में जाने से पूर्व अपना वोट डाला. फोटो:4- कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्रहमान कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्रहमान ने चंदरदेयी स्थित अपने मतदान केंद्र संख्या 183 मवि चंदरदेयी में वोट डाला. वोट डालने के बाद कहा कि अपना वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए डाला है. उन्होंने कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित है. पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं में दिखा खुशीफोटो:5-अपने वोटर आइडी को दिखाते नव मतदाता प्रतिनिधि, अररियाअररिया विधान सभा क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत अंतर्गत फुलकुमार टोला के मतदान केंद्र संख्या 204 पर पहली बार वोट डालने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते नव मतदाताओं ने कहा कि पहली बार वोट डालने के बाद उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी करने खुशी मिल रही है. उन्होंने अपनी यह तसवीर प्रभात खबर के ह्वाट्स एप पर शेयर की. मतदाताओं में दिखा उत्साह फोटो:6-अररिया के माता स्थान बूथ पर कतार में लगे मतदाता प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा के पांचवें और आखिरी चरण में जिले में हो रहे चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. गुरुवार की सुबह से ही मतदाता अपने केंद्रों पर मतदान के लिए एकत्र होने लगे. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में इस कदर उत्साह था कि मुख्यालय के अधिकांश बूथों पर वोटिंग के पहले घंटे में औसतन सात प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले जा चुके थे. दिन के दस बजे तक मुख्यालय के बूथ संख्या 135 पर 35 प्रतिशत वोटिंग हो गयी थी. मतदान को लेकर युवा व महिला मतदाता का उत्साह चरम पर था. वोटिंग के शुरुआती घंटों में अधिकांश बूथ पर महिला व युवा मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदाता अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्य सहित छोटे बच्चों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे. इससे मतदान केंद्रों के पास मेला जैसा नजारा दिखा. आदर्श मतदान केंद्र पर तो यह नजारा कुछ खास था. मुख्यालय में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र कोकड़वा मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर, कस्तूरबा मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर सहित अन्य मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किये गये थे. यहां मतदाताओं के लिए पेयजल, कुरसी, टेंट के इंतजाम कर इसे आकर्षक अंदाज में सजाया गया था. परिवार के बुजुर्गों ने भी अपने सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करने को तरजीह दी. केंद्र संख्या 530 पर अपने पति के साथ वोट डाल कर बाहर निकल रहे सावित्री देवी ने बताया कि घर के काम तो रोज लगे रहते हैं. लेकिन अपने परिवार और बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए सही प्रतिनिधि चुनने का मौका तो पांच साल में एक बार आता है. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बनाये गये बूथ पर अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची 80 वर्षीय महिला श्यामरती देवी ने कहा अपनी तो जिंदगी जैसे तैसे कट गयी अब तो बाल बच्चों की चिंता है. क्षेत्र का विकास हो या बच्चों को शिक्षा व रोजगार दिलाने का अच्छा अवसर मिले, इसके लिए अच्छे प्रत्याशी का चुनाव जरूरी है. मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन संभव है. इसलिए आज सारे काम छोड़ कर पहले वोट करने आयी हूं. मतदान को लेकर इसी तरह की प्रतिक्रिया व उत्साह का आलम तकरीबन सभी बूथों पर दिखा. 20 मिनट विलंब से आरंभ हुआ मतदान प्रतिनिधि, अररियानप क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 के बूथ नंबर 154 में इवीएम की खराबी के कारण मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय से 20 मिनट देर से आरंभ हुई. बूथ पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगने लगी थी. मतदान की प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही इवीएम खराब मिला. वहां कार्यरत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा इसकी जानकारी सेक्टर पदाधिकारी को दी गयी. दस मिनट बाद सेक्टर अधिकारी वहां पहुंचे और इवीएम को बदल दिया गया. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो सकी. मतदान के बाद भी अपने दैनिक कार्य से अलग रहे लोग फोटो:7-सूनी रही सड़कें, दुकान रहे बंद पंकज झा, अररियापांचवें और अंतिम चरण में जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को स्थानीय बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, तो दूसरी तरफ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गयी. जरूरी कार्यों से ही लोग घर से निकले. इधर पिछले चुनावों की भांति इस बार के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. मतदान के लिए मतदाता सुबह से ही केंद्रों पर जाते दिखे. मतदान के बाद भी लोगों ने परिवार वालों के साथ सामूहिक अवकाश मनाने में ही रुचि ली. इस वजह से बाजार की अधिकांश दुकानें दिन भर बंद रही. सड़कों पर वाहन की आवाजाही भी कम दिखी. यहां तक की रिक्शा व ऑटो को परिचालन भी ठप रहा. आलम यह था कि व्यस्ततम माना जाने वाला शहर का चांदनी चौक पर भी सूना रहा. इसी तरह शहर के बस स्टैंड, जीरो माइल सहित सब्जी मंडी गोढी चौक व अन्य जगहों पर भी लोगों की आवाजाही कम दिखी. वोट डालने के बाद लोग जहां तहां खड़े होकर जीत और हार का को लेकर बहस करते दिखे. नाम मिलान नहीं होने से मतदान से रोका, मतदाताओं ने जताया विरोध फोटो:8- मतदाताओं के विरोध की सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी प्रतिनिधि, अररियाकृषि उत्पादन बाजार समिति के बूथ संख्या 135 व 136 में दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक मतदान की प्रक्रिया प्रभावित रही. फोटो पहचान पत्र होने के बाद भी मतदाता सूची से नाम गायब होने सहित क्रमांक का मिलान नहीं होने को लेकर पोलिंग अधिकारी द्वारा मतदान से रोके जाने के बाद वहां मौजूद मतदाता आक्रोशित हो उठे. मतदाताओं के विरोध को स्थानीय लोगों का साथ मिला. देखते ही देखते मार्केटिंग यार्ड युद्ध भूमि में तब्दील हो गया. इसकी सूचना आला अधिकारी को दी गयी. सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर पोरिका, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया. मतदाताओं की यह शिकायत थी कि नाम व फोटो में थोड़ी बहुत त्रुटि मिलने पर पोलिंग अधिकारी मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. उन्होंने पोलिंग अधिकारी द्वारा मतदाताओं से अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत की. मामले में एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि चुनाव से पूर्व ही मतदाता सूची या फोटो पहचान पत्र में मामूली त्रुटि को दरकिनार कर वोटिंग कराने का आदेश दिया गया है. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों का विरोध थमा. इस दौरान करीब आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा. अररिया विधान सभा: दिन चढ़ने के साथ साथ बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत61.22 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोटफोटो-प्रतिनिधि, अररियाजिले के अन्य विधान सभा क्षेत्रों की तरह ही अररिया विधान सभा क्षेत्र में भी दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. आलम ये रहा कि गुरुवार को मतदान शुरू होने के पहले घंटे में जहां मतदान का प्रतिशत केवल पांच था. वहीं मिली अपराह्न चार बजे तक प्रतिशत बढ़ कर 60.22 हो गया. ये प्रतिशत शाम पांच बजे 61.34 पहुंच गया. गौर तलब है कि अररिया विधान सभा में सबसे अधिक कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि मतदाताओं की संख्या दो लाख 78 हजार के करीब है.जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. पहले घंटे में आठ बजे तक अररिया विधान सभा क्षेत्र में केवल पांच प्रतिशत वोट पडे थे. जबकि सिकटी व रानीगंज में प्रतिशत छह था. दूसरे घंटे में भी अररिया में मतदान की गति धीमी रही. जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नौ बजे तक केवल आठ प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि जोकीहाट में मतदान का प्रतिशत 13 पहुंच चुका था. तीसरे घंटे के बाद 10 बजे तक भी 15.4 प्रतिशत वोटिंग के साथ अररिया सबसे नीचे था. लेकिन 11 बजते बजते अररिया की हालत कुछ बेहतर हुई. मतदान का प्रतिशत 23.9 तक पहुंचा. वहीं 12 बजे अररिया 34.6 प्रतिशत वोटिंग के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया था. एक बजे भी अररिया ने अपनी बढ़त बनाये रखी. मतदान का प्रतिशत 44.19 पर पहुंचा. जबकि दो बजे तक अररिया विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 49.63 व तीन बजे 54.40 पहुंच गया. हालांकि अपराह्न चार बजे तक अररिया में वोटिंग का प्रतिशत 60.22 था. जबकि रानीगंज में मतदान का प्रतिशत 60.50 तक पहुंच गया था. कई जगह सामने आयी वोटर लिस्ट की गड़बड़ीफोटो-प्रतिनिधि, अररियामतदाता सूची व इपिक में सुधार के प्रशासनिक दावे चाहे जो भी हों, पर गुरुवार को मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों ऐसे दावों की पोल खुलती दिखी. वोटर लिस्ट व इपिक में गड़बड़ी के कारण न केवल कई मतदाता नाराज दिखे. एक प्रत्याशी ने भी गहरी नाराजगी जतायी.कृषि उत्पादन बाजार समिति के बूथ संख्या 136 पर वोट डालने के लिए पहुंचे बटोरन महतो के पास परची भी थी. साथ ही फोटो पहचान पत्र भी था. पर वे वोट नहीं डाल सके, क्योंकि जो वोटर परची उन्हें मिली थी, उस पर फोटो उनका था, पर नाम किसी लक्ष्मण महतो का था. क्रमांक 592 पर यही नाम दर्ज था. वहीं लीला देवी इस लिये वोट डालने से वंचित कर दी गयीं, क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज ही नहीं था. जबकि उनके पास अपना फोटो पहचान पत्र मौजूद था. उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था. वहीं राजू पासवान ने भी बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. दूसरी तरफ इस अवसर पर मौजूद लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार झा ने अपनी गहरी नाराजगी जतायी. इस मामले को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात भी की. वहीं निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ संजय कुमार ने भी प्रत्याशी की नाराजगी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें समझा बुझा कर मामला खत्म किया गया.पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साहप्रतिनिधि, अररियापहली बार मतदाता बने युवाओं में गुरुवार के दिन मतदान करते समय खासा जोश व उत्साह दिखा. अपने इस नये अनुभव से गदगद दिखे युवा मतदाता. कोसी कॉलोनी के बूथ संख्या 149 पर वोट डालने पहुंची श्वेता कुमारी झा मतदान के बाद बहुत उत्साहित दिखीं. उन्होंने बताया कि वोट डालने का नया अनुभव उन्हें बहुत रोमांचकारी लगा. हालांकि उन्होंने कहा कि बैलेट यूनिट के काम करने की उन्हें बहुत जानकारी नहीं थी. पर साथ आये परिजनों ने बताया दिया था कि बटन कैसे दबाना है. वहीं अपनी बुजुर्ग दादी हीरा रानी के साथ रिक्शा से मतदान केंद्र संख्या 150 पर वोट डालने पहुंची अंकिता सिन्हा ने भी बताया कि उन्होंने पहली बार वोट डाला है. वोट डाल कर उन्हें केवल सुखद अनुभव ही नहीं हो रहा है, बल्कि गर्व भी हो रहा है. दूसरी तरफ जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार वोट डालने वाले दर्जनों युवाओं ने जिला नियंत्रण कक्ष में फोन कर अपने वोट डालने की जानकारी दी.अस्वस्थता व लाचारी के बावजूद समझा वोट का महत्वफोटो-9-बेटी के सहारे वोट डालने जाता मतदाता प्रतिनिधि, अररियामतदान के लेकर युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह दिखा. वे केवल उत्साहित नहीं थे, बल्कि उनका मानना था कि एक एक वोट का महत्व होता है. इससे किसी की हार जीत भी हो सकती है. शहर के कोसी कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 पर जब मतदाता सुरेश चौधरी वोट डालने पहुंचे तो बहुत मुश्किल से चल पा रहे थे. छोटी सी बच्ची के सहारे वो बूथ तक पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले वे गिर गये थे. चोट के कारण वो मुश्किल से चल पाते हैं. लिहाजा बेटी के सहारे वो केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वोट डालना जरूरी है. क्योंकि हर एक वोट का महत्व होता है. हार जीत हो सकती है. जबकि इसी केंद्र पर 85 वर्षीय पन्ना देवी भी बहुत दिक्कत से पहुंची थी. वो अपने पुत्र दीपक महतो के साथ रिक्शा पर बैठ कर वोट डालने आयी थी. अररिया विधान सभा क्षेत्र में तीन इवीएम में आयी खराबीप्रतिनिधि, अररियामतदान के दिन अररिया विधान सभा के कुल तीन इवीएम में खराबी के समाचार मिले, लेकिन सभी खराब इवीएम को समय रहते बदल दिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के बूथ संख्या 51 व 24 के कंट्रोल व बैलेट दोनों यूनिटों में खराबी आयी, दोनों को मॉक पोल से पहले बदल दिया गया. जबकि बूथ संख्या 77 के कंट्रोल व बैलेट यूनिट को मॉक पोल के दौरान बदला गया.
BREAKING NEWS
अररिया विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट
अररिया विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट वोट प्रतिशत-62.22 लोकसभा का प्रतिशत 61.02 विधानसभा 2010-59.34वोट प्रतिशत जज्बा 90 वर्ष की उम्र में भी दिखा वोट गिराने का जज्बाफोटो:1-वोट डाल कर लौटती लीला देवी प्रतिनिधि, अररियाअररिया विधान सभा क्षेत्र के कोसी राजस्व शिविर मतदान केंद्र संख्या 150 पर 90 वर्षीय लीला देवी ने दिया वोट, कहा कि एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement