फारबिसगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय आइटीआइ मैदान में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा कार्यक्रम के दौरान रेल पुलिस के प्रशासन के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सहित जोगबनी-कटिहार रेलखंड के अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये थे.
आरपीएफ के अनि बलवीर चंद के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने जहां डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया. जीआरपी के इंस्पेक्टर कामेश्वर चौधरी व सअनि मो जुनैद आलम के नेतृत्व में जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर संदिग्ध नजर आने वाले बैग व अन्य सामानों सहित स्टेशन के अंदर प्रवेश व बाहर जाने वाले यात्रियों की मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच करते रहे.
यहीं कटिहार से जोगबनी तक आने वाली सभी ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ के पदाधिकारी जवानों ने स्काउट किया. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में तब्दील होते देखा गया. जीआरपी के सहरसा इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर मनीष कुमार साहा, जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष राजेंद्र उरांव, आरपीएफ के पवन कुमार यादव, अंबिका प्रसाद यादव, नीरज प्रसाद घुसिया जहां काफी सक्रिय दिखे. वहीं कटिहार रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था का मॉनीटरिंग करते रहे.