19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देेंगे बिहारी, नीतीश वज्ञिापन छपवाते हैं पाकस्तिान में :मनोज

वोट देेंगे बिहारी, नीतीश विज्ञापन छपवाते हैं पाकिस्तान में :मनोजऐसा कोई बचा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहींसिकटी विधानसभा के कपरफोरा में चुनावी सभा में दहाड़े मनोज तिवारी महागंठबंधन को बताया भ्रष्ट्राचार का ठगबंधनफोटो:13-सभा को संबोधित करते सांसद मनोज तिवारी.प्रतिनिधि,अररिया/कुर्साकांटासिकटी विधानसभा अंतर्गत कपरफोरा स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा […]

वोट देेंगे बिहारी, नीतीश विज्ञापन छपवाते हैं पाकिस्तान में :मनोजऐसा कोई बचा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहींसिकटी विधानसभा के कपरफोरा में चुनावी सभा में दहाड़े मनोज तिवारी महागंठबंधन को बताया भ्रष्ट्राचार का ठगबंधनफोटो:13-सभा को संबोधित करते सांसद मनोज तिवारी.प्रतिनिधि,अररिया/कुर्साकांटासिकटी विधानसभा अंतर्गत कपरफोरा स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को संबांधित करने पहुंचे सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ने महागंठबंधन पर खुल कर प्रहार किया. सांसद श्री तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार को अगर बिहार के विकास से मतलब होता तो बारह सौ करोड़ की भ्रष्टाचारी कांग्रेस व चारा घोटाला के आरोपी के गले से गले मिल कर सत्ता सुख भोगने की चाह में एकरारनामा नहीं बनाते. नीतीश सेकुलरिज्म की डींगें हांकते हैं लेकिन आखिर यह कैसा सेकुलरिज्म है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के अखबार द डान में मुसलिम मतदाताओं को रिझाने के उद्देश्य से चुनाव में समर्थन देने की मांग कर रहे हैं. चुनाव भारत में और वोट करने की अपील पाकिस्तान से करते हैं. क्या बिहार में वोट डालने के लिए पाकिस्तान से मतदाता बिहार आयेंगे. विधानपार्षद सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरज नंदन कुशवाहा ने नीतीश पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. उन्होंने कुछ प्रमाण देते हुए कहा कि 1995 में जब बिहार में समता पार्टी को मात्र सात सीटें आयी तो नीतीश 2005 के चुनाव में भाजपा के गोद में जा बैठे. 20 साल साथ चलने का दावा किया लेकिन 2014 से पहले सत्ता सुख की चाह में सिर्फ अपने महात्वाकांक्षा के कारण भाजपा से अलग हो गये. जनता ने सबक भी खूब सिखाया. नीतीश ने देखा कि उनकी दाल नहीं गल रही है तो जंगलराज के प्रणेता लालू के साथ गले मिला लिया. सत्ता की चाह में जीतनराम मांझी तक को रास्ते से हटा देने में गुरेज नहीं किया. चुनाव सभा को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने भी संबोधित किया. जदयू के युवा नेता राजा मिश्रा ने भी शनिवार को सांसद मनोज तिवारी व प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा के समक्ष अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा को जिले में मजबूती दिलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजभर ने जबकि संचालन प्रखंड महामंत्री सुशील झा ने किया. संबोधन करने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो शमसुल, प्रमुख सुशील सिंह, रामेश्वर विश्वास, फूलचंद पासवान, त्रिलोकनाथ झा, पूर्व मुखिया शंभु मंडल, जगरनाथ सिंह, गुरुदेव सिंह, गुलाब सिंह, मुखिया अरूण यादव, पंसंस चमनलता देवी, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश चौधरी आदि शामिल थे. जबकि सभा स्थल व हेलीपैड की सुरक्षा में सीओ वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार आदि जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें