19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान को ले मतदाता उत्साहित

मतदान को ले मतदाता उत्साहितनेताओं के वादों को तरजीह नहीं दे रहे मतदातास्थानीय व क्षेत्रीय समस्या रखते हैं सामने प्रतिनिधि, अररिया जिले में पांचवें चरण में पांच नवंबर को मतदान होना है. लग्जरी वाहनों से प्रत्याशी इन दिनों गांव की गलियों में जा रहे हैं. प्रत्याशी जनता जनार्दन से गले मिलते, पांव छूते, आशीर्वाद मांगते […]

मतदान को ले मतदाता उत्साहितनेताओं के वादों को तरजीह नहीं दे रहे मतदातास्थानीय व क्षेत्रीय समस्या रखते हैं सामने प्रतिनिधि, अररिया जिले में पांचवें चरण में पांच नवंबर को मतदान होना है. लग्जरी वाहनों से प्रत्याशी इन दिनों गांव की गलियों में जा रहे हैं. प्रत्याशी जनता जनार्दन से गले मिलते, पांव छूते, आशीर्वाद मांगते फिर रहे हैं. कहीं दल-पार्टी का दावा, तो निर्दलीय अपने द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का ब्योरा गिनाते थक नहीं रहे. गांव में बच्चों-किशोरवय के बीच अलग उत्साह है. कोई भी प्रत्याशी जब गांव जाते हैं तो इनसे साबका पड़ता ही है. गृहस्वामी ने अगर चाय बनाने या नाश्ता बनाने कह दिया तो अमूमन गृहीणियां गहरी सांस छोड़ती बुदबुदाती हैं कि ई नेता सब के चाय-नाश्ता खिला पिलाय के की हो तैय… जीतेय के बाद त अपने पेट भरै में लैग जाइछे. नफरत के भाव नेताओं के प्रति खास कर महिलाओं में हर जगह दिख जाये. ये अलफाज महिलाओं के जुवां पर आना कई संकेत दे जा रहे हैं. इस क्रम में विकास की बातें कम, स्थानीय समस्या को लोग सामने रखते हैं. प्रत्याशी भरोसा देकर आशीर्वाद देने का आग्रह करते आगे बढ़ जाते हैं. प्रचार वाहन से प्रत्याशियों का नाम के साथ उनके चुनाव निशान का शोर गांव-गांव परवान चढ़ने लगा है. इधर प्रशासन भी पैनी नजर रख रही है. चौकीदारों की गांव-गांव तैनाती फिर दिन-रात उसकी मॉनीटरिंग करते पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हैं. बाइक जांच कब और कहां-कहां हो जाये. इसका कोई अता-पता नहीं. हां झंडा, परचा, पोस्टर, अमूमन नदारद है अब तक. प्रत्याशी के प्रयास की मतदाताओं से खुद रू-ब-रू होने का प्रयास किया जा रहा है. वोट की ठेकेदारी प्रथा का समापन लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत कहा जा रहा है. सो छुटभैये की पूछ भी घटी है. जनता जागरूकता के साथ मतदान करने के लिए तत्पर हैं. बहरहाल, मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित हैं. नेताओं के प्रति नफरत का भाव भी है. उनके वादों पर यकीन नहीं कर रहे हैं मतदाता. यह नकारात्मक पहलू भी दिख जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें