अररिया : मंगलवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही सभी पूजा पंडालों का पट आम श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया. वेदी पर स्थापित होने के साथ ही मां दुर्गा का आकर्षक स्वरूप श्रद्धालुओं में भक्ति भाव भरने लगा है.
माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. मुख्यालय सहित दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में स्थित मंदिर व पंडाल मां दुर्गा के जयकारों से गुंजायमान होने लगे हैं. मुख्यालय स्थित ठाकुरबाडी दुर्गा मंदिर व अडगरा के देवी स्थली के मुख्य द्वार पर बना आकर्षक तोरण द्वार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ठाकुरबाड़ी में जहां मंदिर परिसर को आकर्षक गुंबद का रूप दिया गया है. वहीं अडगरा देवी स्थली के प्रवेश द्वार को भव्य किला का रूप दिया गया है. इधर जयप्रकाश नगर स्थित दुर्गा मंदिर को पारंपरिक अंदाज देने में स्थानीय कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसी ही सजावट अररिया आरएस, रेलवे स्टेशन सहित मुख्यालय के अन्य देवी स्थलों पर भी की गयी है. आकर्षक अंदाज में सजे ये पूजा पंडाल श्रद्धालुओं की आस्था व भक्ति का केंद्र बने हुए हैं.