पोठिया(किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के पनासी पंचायत स्थित खानका चौक में पिछले शनिवार की देर रात आग लग जाने से तीन दुकानें जल गयीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनासी पंचायत स्थित खानका चौक अवस्थित मिठाई दुकान मागरू साह, सब्जी दुकानदार दिलीप बोराई तथा सैलून दुकानदार नूर आलम,
प्रत्येक दिन की भांति बीते शनिवार को भी रात्रि 9 बजे अपने अपने दुकाने बंद कर चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि 2.30 बजे उक्त तीनों दुकानों में आग लग गयी थी. ग्रामीणों ने जल रही दुकानों से सटी बजरंगी बोसाक की दुकान को क्षतिग्रस्त कर हटाया. आग लगने से सबसे अधिक नुकसान मागरू साह को हुआ है. दुकान के सभी बरतन व अन्य खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी. पीड़ितों की मानें तो आग अगर लगती तो दस बजे, ग्यारह बजे लगती. पर 2.30 बजे आग लगना षड्यंत्र या दुश्मनी का नतीजा है.