गबन मामले में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गंगा राम प्राथमिक विद्यालय रफ्यूजी पलासी के प्रधानाध्यापक हैं.
मालूम हो कि प्रधानाध्यापक ने भवन निर्माण मद में नौ लाख 28 हजार 500 रुपये की निकासी के बावजूद भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया था. इसको लेकर शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक वर्ष पूर्व बीइओ ने थाना कांड संख्या 39/14 दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस को चमका देकर आरोपी शिक्षक फरार चल रहे थे.