अररिया : जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापित कर मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ हो गयी है.
मां के प्रति श्रद्धा रखने वाले साधक अपने घरों में भी कलश स्थापित कर पूजा कर रहे हैं. शहर में पूजा अर्चना को लेकर सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी द्वारा समय सारणी भी जारी की गयी है
. इसके तहत 13 अक्तूबर को नौ बज कर 27 मिनट पूर्वाह्न से प्रथम पूजा के साथ नवरात्र का व्रत प्रारंभ हो गया है. 14 अक्तूबर को प्रात: छह बज कर 27 मिनट तक प्रथम पूजा होगी.
15 अक्तूबर को द्वितीया, 16 अक्तूबर को तृतीया, 17 अक्तूबर को चतुर्थी, 18 अक्तूबर को पंचमी, 19 अक्तूबर को षष्ठी पूर्वाह्न नौ बज कर 27 मिनट को प्रारंभ होगी. 20 अक्तूबर को सप्तमी सुबह सात बज कर चार मिनट में प्रवेश कर जायेगा. 21 अक्तूबर को महाअष्टमी प्रात: आठ बज कर 10 मिनट में प्रवेश करेगा.
जबकि नवमी व विजया दशमी की तिथि 22 अक्तूबर रहेगी. इस दिन प्रात: पांच बज कर 39 मिनट के बाद सात बजकर 39 मिनट के अंदर नवमी का पूजा होगी, जबकि नौ बजकर 27 मिनट तक दशमी की पूजा हाेगी. कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में शारदीय नवरात्र की पूजा धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गयी है.
मंदिर कमेटी के द्वारा मंदिरों की आकर्षक सजावट को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रखंड के मरातीपुर दुर्गा मंदिर, कुआड़ी दुर्गा मंदिर, कपरफोड़ा, सिझुआ, हलधरा,सोनामनी गोदाम, व शरणपुर आदि मंदिरों में मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.