छत्तरगाछगुरुवार: को पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित गंजाबाड़ी के महादलित, आदिवासी तथा मुसलिम टोला के दर्जनों महिला-पुरुषों ने मतदान केंद्र की दूरी को लेकर प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जम कर हंगामा किया
तथा विस चुनाव में वोट बहिष्कार करने के मूड में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़नई पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी में आठ सौ से अधिक मतदाता हैं,
जो सभी मतदाता ग्राम गंजाबाड़ी के है. ग्रामीण तिलक चंद्र मुसहर, लक्ष्मी हरिजन, उर्मिला मुर्मू, फूल मनी हेंब्रम, गोविंद ठाकुर आदि मतदाताओं ने बताया कि गंजाबाड़ी से मतदान केंद्र झाड़बाड़ी की दूरी लगभग 5 किमी है. मुख्य सड़क तक पहुंचने वाली संपर्क पथ की स्थिति काफी दयनीय है, जिससे गांव के वृद्ध तथा नि:शक्त मतदाता वोट डालने से वंचित रह जाते हैं.
ग्रामीण चुंडा मरांडी, वार्ड सदस्य विमल मुर्मू, मो इब्राहिम, अहमद हुसैन आदि ने बताया कि गांव में 80 प्रतिशत मतदाता मजदूर हैं. मतदान के दिन कोई भी मतदाता मजदूरी छोड़ कर मतदान करने जाने को राजी नहीं होता है.
वार्ड सदस्य विमल मुर्मू ने बताया कि जब झाड़बाड़ी तथा गंजाबाड़ी मिला कर बूथ संख्या 65 था तब ही से हम लोग बूथ को झाड़बाड़ी से हटा कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोचनई में कराने की मांग तत्कालीन बीडीओ गीता सिन्हा तथा तत्कालीन जीपीएस शमीम अनवर से किया गया था. उस समय मतदान केंद्र को अलग तो किया गया परंतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी में ही बूथ संख्या 69 पश्चिम भाग कर दिया गया, जिसे लेकर हम लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था.
परंतु तत्कालीन बीडीओ सतीश कुमार महतो के आश्वासन के बाद अपना मन बदल लिया. लेेकिन जब बूथों का एकीकरण हुआ तो फिर प्रखंड प्रशासन ने नजर अंदाज किया.
हालांकि एक माह पूर्व बीडीओ संदीप कुमार पांडे को एक आवेदन देकर बूथ संख्या 69 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी स्थानांतरण कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोचनई में किये जाने की मांग की गयी थी. ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एक ही स्वर में कहा कि यदि विधानसभा चुनाव में हमारा बूथ संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी से स्थानांतरण कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोचनई नहीं किया गया तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे.
कहते हैं बीडीओ बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने इस बाबत बताया कि मतदान केंद्र संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी से स्थानांतरण कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोचनई किये जाने की कार्रवाई प्रखंड से जिला स्तर तक हो चुकी है. अब यह कार्यवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास पहुंच चुकी है.