ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)ट्रेन से कट कर 25 वर्षीय छात्र की हुई दर्दनाक मौत के पश्चात ज्यों ही बुधवार को बरौरी रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस के जरिये उनके गांव बिलासी पहुंचा पूरे गांव में मायूसी छा गयी. हर तरफ बस एक ही आवाज था हे ईश्वर ये क्या कर डाला. इस बीच मृतक के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा था एवं कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. जहां दोपहर में गांव स्थित शमशान घाट पर उनके शव विधिवत दाह संस्कार कर दिया गया. मौके पर हर किसी की आंखे नम थी. इससे पहले रेल पटरी पर गंभीर लाश मिलते ही बरौनी रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा रखा था. मिली सूचना के अनुसार मृतक छात्र धीरज सिन्हा सोमवार की रात्रि अपने छोटे भाई विक्रम सिन्हा को किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल करवाने हेतु पूर्णिया में सीमांचल एक्सप्रेस पर सवार होकर पटना के लिए निकला था.इस बीच बरौनी रेल स्टेशन से कुछ दूर पहले ही मृतक किसी से मोबाइल पर बात करने के दौरान चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा. जहां ट्रेन के चक्कर में आने से उसका शरीर दो तीन हिस्से में जा बंटा. इतने में सीट पर बैठे छोटे भाई विक्रम ने कुछ देर में अपने बड़े भाई की खोजबीन शुरू की तो नदारद ही मिला. हो हल्ला के बीच ट्रेन बरौनी स्टेशन तक जा पहुंची. जहां सूचना पर रेल पुलिस ने कुछ ही देर बाद लाश को रेल पटरी किनारे से बरामद कर लिया. मृतक के छोटे भाई के अनुसार घटना से पहले मोबाइल पर किसी का फोन आया था. जहां बात करने के दौरान वह सीट से उठ कर गेट की तरफ चला गया था.समाज सेवी मास्टर रंजीत सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर परिजन जब मंगलवार को बरौैनी रेल स्टेशन पहुंचा तब तक लाश का पोस्टमार्टम हो चुका था. इस बीच परिजनों को लाश सौंपे जाने के पश्चात उसे एंबुलेंस में लाद कर यहां बिलासी गांव तक लाया जा सका. बहरहाल घटना को लेकर गांव में अफसोसित मुद्रा में लोग इसी चर्चा कर रहे है एवं सभी अवाक है.
ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत
ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)ट्रेन से कट कर 25 वर्षीय छात्र की हुई दर्दनाक मौत के पश्चात ज्यों ही बुधवार को बरौरी रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस के जरिये उनके गांव बिलासी पहुंचा पूरे गांव में मायूसी छा गयी. हर तरफ बस एक ही आवाज था हे ईश्वर ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement