17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर स्मारिका का किया जायेगा प्रकाशन किशनगंज: जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने बैठक की. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर किशनगंज में मौजूद पदाधिकारियों समाज सेवियों एवं खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े […]

स्थापना दिवस पर स्मारिका का किया जायेगा प्रकाशन

किशनगंज: जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने बैठक की. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर किशनगंज में मौजूद पदाधिकारियों समाज सेवियों एवं खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े लोगों से स्थापना दिवस को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सुझाव दिये.

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस के मौके पर खेलकूद चित्रकला, साइकिल रेस एवं एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि 14 जनवरी को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी के लिए अभी से ही सभी विद्यालयों को सूचित कर दें, जिससे बच्चे तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. स्थापना दिवस पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में लेखों व कविताओं के चयन के लिए डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि स्मारिका में किशनगंज की धरोहर को दिखाये जाये. इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी प्रोजेक्ट के माध्यम से यहां के युवाओं, छात्र-छात्रओं को जिले की धरोहर से अवगत कराया जायेगा. डीएम ने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस के मौके पर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें