19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों पैक्स अध्यक्षों ने बचायी अपनी कुरसी

जोकीहाट : प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान भवन में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के वोटों की गिनती का कार्य संपन्न हो गया. इस पैक्स चुनाव में चारों पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी-अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. बागनगर पैक्स से पुराने अध्यक्ष संजय लाल मंडल ने अपने […]

जोकीहाट : प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान भवन में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के वोटों की गिनती का कार्य संपन्न हो गया.

इस पैक्स चुनाव में चारों पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी-अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. बागनगर पैक्स से पुराने अध्यक्ष संजय लाल मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि योगेंद्र लाल मंडल से 106 मतों से विजयी रहे. कुरसैल पैक्स से मो परवेज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जुबेर आलम से दस मतों से जीत हासिल कर अपना पद बरकरार रखा.

भंसिया पैक्स से अध्यक्ष पद पर 35 साल से कब्जा जमाये जाकिर ने इस बार भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदि मोइन से 225 मतों से जीत हासिल कर अपना पद सुरक्षित रखा. भूना मजगामा पैक्स में भी पुराने पैक्स अध्यक्ष इसलाम उद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वदि राजेन्द्र प्रसाद साह को 41 मतों से हरा कर सीट बरकरार रखा. आरओ सह बीडीओ अमित कुमार अमन ने निर्विरोध निर्वाचित हुए सिसौना पैक्स के अध्यक्ष जफर व चिल्हनियां पैक्स के अध्यक्ष बदरे आलम को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. चुनाव कार्य में बीइओ गयास उद्दीन अंसारी,
सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार, बीसीओ श्रीकांत कुमार, जेएसएस नारायण दास, सुरेंद्र नाथ झा विधि व्यवस्था को ले पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एमए हैदरी, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महलगांव थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, पुअनि पुरुषोत्तम सिंह व दर्जनों पुलिस बल तैनात थे.
उमानंद कारपत सर्वाधिक 253 मतों से से हुए विजयी :
नरपतगंज. प्रखंड के क्षेत्र के नौ पैक्सों का मतगणना बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इसमें भंगही पैक्स से भावगत यादव 66 मतों से, पिठौरा पंचायत के उमानंद कारपत 253 मतों से, बड़हरा पंचायत के जयप्रकाश यादव 68 मतों से, फतेहपुर पंचायत से राम नारायण यादव 20 मतों से, मधुरा दक्षिण से परामांनद यादव 119 मतों से, दरगाहीगंज पैक्स से खगेंद्र यादव 168 मतों से, पलासी पैक्स से राजेश मंडल 62 मतों से, खैरा पैक्स से प्रमोद यादव ने 72 मतों से, खाब्दह पैक्स से मनोज कुमार यादव ने 43 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदि को पराजित किया. नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के समर्थक अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी.
मतगणना के बाद सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशुतोष कुमार ने प्रमाण पत्र दिया. शांतिपूर्ण मतगणना सफल करने में लिए बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ दयाशंकर तिवारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृपाशंकर द्विवेदी, बीएओ रंजीत कुमार सिंह, बीसीओ रत्नेश कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, घूरना थानाध्यक्ष महेश कुमार, बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. वहीं मतगणना समाप्ति तक एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह निगरानी के लिए मतगणना केंद्र पर डटे रहे. सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बुधवार को मतगणना के पश्चात विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
इसमें सबसे मुख्य बात यह है कि डेढुआ पैक्स अध्यक्ष नारायण मंडल 1994 से अब तक निर्विरोध निर्वाचित होते रहे हैं, जबकि बेंगा पैक्स से सुरजीत यादव 91 मतों से, बोकंतरी अरुण कुमार यादव 75 मतों से, मजरख भवेश कुमार राय 46 मतों से, कुचहा शिव नारायण मंडल 15 मतों से, पड़रिया नाजुखा, ठेंगापुर वेदानंद मंडल 96 मतों से मुरारीपुर राजीव कुमार 61 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत दर्ज की. वहीं ठेंगापुर पंचायत में पुन: मतगणना कराया गया. इसके लिए पराजित प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से पुन: मतगणना की गयी. परंतु परिणाम वहीं हुआ 96 मतों से वेदानंद मंडल को विजयी घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें