12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में विधान पार्षद का मतदान संपन्न

फोटो:-5-वोट डालते रानीगंज व फारबिसगंज विधायक फोटो:-6-मतदान के लिए अंचल कार्यालय में लगी मतदाताओं की भीड़प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय अंचल कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र में मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हुआ. मंगलवार सुबह से ही पुरुषों के अलावा भारी संख्या में महिला […]

फोटो:-5-वोट डालते रानीगंज व फारबिसगंज विधायक फोटो:-6-मतदान के लिए अंचल कार्यालय में लगी मतदाताओं की भीड़प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय अंचल कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र में मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हुआ. मंगलवार सुबह से ही पुरुषों के अलावा भारी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि ने पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. विधायक पद्म पराग राय वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, पूर्व नप अध्यक्ष वीणा देवी, जोगबनी नप की मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज, उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद आदि ने मताधिकार का प्रयोग किया. फारबिसगंज अंचल में कुल 569 मतदाताओं में मतदाताओं में 493 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीठासीन पदाधिकारी सह बीडीओ कुर्साकांटा अंतिमा कुमारी मतदान कर्मी राजेंद्र प्रसाद यादव, मो शमशाद धनेश्वर मुर्मू ने मतदान कराया. एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस बल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें