प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के चरेमना गांव निवासी मो मुजाहिद का नौ माह का बच्चा मो जाहिद आलम बुधवार की संध्या घर से लापता हो गया, जिसका शव गुरुवार को चरेमना धार पर पानी में मिला. घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात की.
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर संध्या बच्चे की मां बीवी किसमति खातून अपने बच्चे के साथ बरामदे पर सोयी हुई थी. बच्चे को सोया छोड़ कर वह शौच करने बाहर गयी. लौटी तो बच्चे को बिछावन पर नहीं पाया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. वहीं गुरुवार ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि एक बच्चे का शव चरेमना धार में पड़ा हुआ है, जब परिजन वहां पहुंचे तो उसकी शिनाख्त मो जाहिद के रूप में हुई.