फोटो:14-सीओ को ज्ञापन सौंपते राकांपा नेता प्रतिनिधि, फारबिसगंज राकांपा के प्रांतीय महासचिव मनोज जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को राकांपा के एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर जनहित से जुड़ा पांच सूत्री मांग पत्र प्रभारी एसडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी अररिया को सौंपा. ज्ञापन प्रभारी एसडीओ मो सादुल हसन खान के कार्यालय में नहीं रहने के कारण सीओ विष्णु देव सिंह ने लिया. ज्ञापन में राकांपा नेताओं ने मांग की है कि फारबिसगंज नप क्षेत्र के मलिन बस्ती आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को अंतिम किस्त के राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर की जाय. फारबिसगंज नप क्षेत्र में राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सर्वेक्षण करा कर शीघ्र राशन कार्ड वितरण हो, नप क्षेत्र वार्ड 13 स्थित हाथी बाड़ी में बसने वाले लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नप द्वारा शीघ्र नाला निर्माण कराया जाय. शहर में जगह-जगह लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराया जाय. शिष्टमंडल में नगर अध्यक्ष नासिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, नगर उपाध्यक्ष मो रिजवान, मो अबसार आलम, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मिनजा देवी आदि शामिल थी.
प्रभारी एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
फोटो:14-सीओ को ज्ञापन सौंपते राकांपा नेता प्रतिनिधि, फारबिसगंज राकांपा के प्रांतीय महासचिव मनोज जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को राकांपा के एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर जनहित से जुड़ा पांच सूत्री मांग पत्र प्रभारी एसडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी अररिया को सौंपा. ज्ञापन प्रभारी एसडीओ मो सादुल हसन खान के कार्यालय में नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement