नगर थानाध्यक्ष मो सफीउल्लाह ने बताया कि कुसियारगांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास संचालित लाइन होटल में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में छापामारी की गयी. बुधवार की देर शाम की गयी कार्रवाई के दौरान होटल से बीयर व शराब बरामद किया गया.
मौके से होटल संचालक राजस्थान निवासी धनिया राम को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको ले नगर थाना कांड संख्या 241/15 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार होटल संचालक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया कि अवैध तौर पर शराब बेचने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.