कटोरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों मंगलवार की दोपहर आये भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग घर से बाहर निकलकर खुले स्थान में जमा हो गये. गत कुछ दिनों से हो रहे भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
यूको बैंक कटोरिया में बैंककर्मी व ग्राहकों के बीच भूकंप का झटका महसूस होते ही सड़क पर आ गये. लगातार दो झटकों ने लोगों के बीच भागम भाग की स्थिति कर दी. सभी लोग भूकंप के तुरंत बाद अपने बाहर गये परिजनों व रिश्तेदारों के कुशल क्षेम जानने के लिए मोबाइल पर व्यस्त दिखे. भूकंप के चलते सूईया रोड स्थित रुपछाया स्टूडियो के छत के रेलिंग की दीवार दरक गयी.