टीम के जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.गौर तलब है कि इसके पूर्व पूर्वाह्न् लगभग 11 बजे प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने प्रभारी डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय भवन को पहुंची क्षति का बारीकी से निरीक्षण किया था. इस अवसर पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने सबसे ऊपरी मंजिल के कई कमरों, बरामदे व रेलिंग में आयी दरारों को देखा. यहां तक कि उन्होंने गिरे हुए प्लास्टर से बालू आदि निकाल कर भी देखा. उन्होंने निर्माण सामग्री को लेकर भी प्रतिकूल टिप्पणी की. उन्होंने भी कहा कि फाउंडेशन कुछ धंसा हुआ दिख रहा है. कुछ दरारें भी काफी चौड़ी व चिंता पैदा करने वाली हैं. बताया जाता हैकि भवन संबंधी रिपोर्ट वे सरकार को भेजेंगे.
BREAKING NEWS
पहुंची है क्षति, बुनियाद में आया है झुकाव
अररिया: भूकंप के झटकों के कारण समाहरणालय भवन को पहुंची क्षति का जायजा लेने बुधवार को एक के बाद एक दो वरीय अधिकारी पहुंचे. दोनों ही अधिकारियों ने माना कि भवन को खासा नुकसान पहुंचा है. विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जायेगा. अपराह्न् लगभग चार बजे […]
अररिया: भूकंप के झटकों के कारण समाहरणालय भवन को पहुंची क्षति का जायजा लेने बुधवार को एक के बाद एक दो वरीय अधिकारी पहुंचे. दोनों ही अधिकारियों ने माना कि भवन को खासा नुकसान पहुंचा है. विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
अपराह्न् लगभग चार बजे जोगबनी राहत शिविर से लौटने पर प्रभारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने समाहरणालय भवन के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं को बताया कि भवन को नुकसान पहुंचा है. सरसरी तौर पर भवन का फाउंडेशन कुछ झुका हुआ तो दिख ही रहा है. विशेषज्ञों की टीम पटना से आ कर जांच करने वाली है. उसमें स्ट्ररल इंजीनियर भी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement