12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ का लिया जायजा

|कार्य में लापरवाही के आरोप में शंभुगंज बीएओ निलंबित बांका: सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों के दर्द का जायजा लेने गुरुवार को राज्य के कृषि निदेशक एम सरवणन बांका पहुंचे. उन्होंने परिसदन में सभी प्रखंडों के कृषि विकास पदाधिकारी के साथ सुखाड़, वर्षा पात प्रतिशत, आच्छादन (रोपनी प्रतिशत), डीजल अनुदान के लिए प्राप्त आवेदन, […]

|कार्य में लापरवाही के आरोप में शंभुगंज बीएओ निलंबित

बांका: सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों के दर्द का जायजा लेने गुरुवार को राज्य के कृषि निदेशक एम सरवणन बांका पहुंचे. उन्होंने परिसदन में सभी प्रखंडों के कृषि विकास पदाधिकारी के साथ सुखाड़, वर्षा पात प्रतिशत, आच्छादन (रोपनी प्रतिशत), डीजल अनुदान के लिए प्राप्त आवेदन, आकस्मिक फसल योजना सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी ली. इसके पूर्व उन्होंने शंभुगंज प्रख्ंाड के कुछ क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली. इस दौरान शंभुगंज प्रखंड के बीएओ सत्येंद्र कुमार सिंह के कई कार्यों में लापरवाही को देखा. किसानों द्वारा जमा किये गये डीजल अनुदान के फॉर्म को अब तक बीडीओ को न सौंप कर अपने पास रखने, संकर विधि में आवश्यकता से अधिक किसानों का चयन करने, अनुदान की राशि कम कर दिये जाने एवं परिसदन में काफी देर से पहंुचने सहित अन्य आरोप में बैठक के दौरान मौके पर ही निलंबन का फरमान सुनाया गया. साथ ही निलंबन के संबंध मेंपत्र प्रेषण की प्रक्रिया को भी आरंभ की. इधर, चांदन प्रखंड के बीएओ अरुण राम से श्री विधि के अलावा परंपरागत विधि से रोपनी प्रतिशत सहित क्षेत्र के कई संबंधित प्रश्न भी पूछे गये, उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहने के कारण उन्हें भी फटकार मिली. कृषि निदेशक ने क्षेत्र में पानी को देख कर हैरानी जतायी कि ऐसी स्थिति में रोपनी का प्रतिशत कम क्यों है? इसके जवाब में बताया गया कि पिछले दो दिनों में हुए मूसलाधार बारिश के कारण अब रोपनी का प्रतिशत बढ़ कर 50 से 55 प्रतिशत हो गया है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें