17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्‍स का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर व औराही पश्चिम पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए रविवार को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. इन दोनों स्थानों पर बने मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रामपुर उत्तर के लिए […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर व औराही पश्चिम पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए रविवार को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. इन दोनों स्थानों पर बने मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

रामपुर उत्तर के लिए रामपुर उत्तर स्थित आंबेडकर उच्च विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. जबकि औराही पश्चिम पैक्स के लिए औराही स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित, इंस्पेक्टर मो सफी उल्लाह, सअनि विजय कुमार पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था संभालते रहे.

एसडीओ सुभाष नारायण, डीसीएलआर मो सादुल हसन खान, प्रभारी बीडीओ नवीन कुमार कंठ, सीओ विष्णु देव सिंह सभी मतदान केंद्र का लगातार निरीक्षण करते रहे. प्रभारी बीडीओ श्री कंठ ने बताया कि औराही पश्चिम के चारों बूथों के कुल 2574 मतदाताओं में 1694 मतदाताओं ने तथा रामपुर उत्तर के तीन बूथों के 1923 मतदाताओं में 1173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें