थानेदार पर पक्षपात करने का आरोप लगा किया हंगामा
ओपी परिसर मे लगे शेड को किया क्षतिग्रस्त,सामान को आग के हवाले करने का भी प्रयास
ताराबाड़ी (अररिया) : भूमि विवाद के एक मामले में मदनपुर ओपी के अध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की देर शाम लोगों ने ओपी का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की. हंगामे को देख कर ओपी अध्यक्ष व पुलिस के जवान थाने से भाग खड़े हुए.
इस दौरान एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार स दल बल मदनपुर ओपी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
इस दौरान आक्रोशित गांववालों ने थाना परिसर में एक जब्त चारपहिया वाहन को पलटा दिया तथा आग लगाने का भी प्रयास किया. साथ ही जवानों, चौकीदारों व दफादारों के सामान व ओपी में रखे चौकी, बतरन व बेंच को तोड़ दिया. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार के प्रयास व आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
क्या है मामला
महादलितों में आक्रोश इस बात को लेकर था कि ओपी अध्यक्ष जमील अहमद खां की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में आग लगा दी थी. साथ ही पुलिस ने लाठी व बंदूक से पीटा भी. इसके बाद एक पक्ष के लोग मामला दर्ज कराने आये, लेकिन ओपी अध्यक्ष ने मना कर दिया. इस आक्रोश की जड़ में 16 डिसमल जमीन है. हालांकि, यह मामला कोर्ट में चल रहा है.