12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण का बच्चों को मिले लाभ

शिक्षकों के संवर्धन प्रशिक्षण का समापनफोटो:7-समारोह में उपस्थित बीइओ व अन्य प्रतिनिधि, सिकटी डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन के तहत प्रारंभ किये गये संवर्धन प्रशिक्षण का समापन रविवार को प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में समारोह आयोजित कर किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में […]

शिक्षकों के संवर्धन प्रशिक्षण का समापनफोटो:7-समारोह में उपस्थित बीइओ व अन्य प्रतिनिधि, सिकटी डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन के तहत प्रारंभ किये गये संवर्धन प्रशिक्षण का समापन रविवार को प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में समारोह आयोजित कर किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीइओ सिकटी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीइओ धनंजय सिंह ने कहा कि मुझे खुद पर गर्व नहीं बल्कि आप शिक्षकों पर गर्व है. मुझे आज भी जिला व शिक्षा कार्यालय में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और यह सम्मान आप शिक्षकों के कारण मिला है. प्रशिक्षण का लाभ आपको तो मिलेगा ही, साथ ही इसका लाभ बच्चों को भी मिले. भविष्य में हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे यह मेरा विश्वास है. वहीं पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने कहा कि जिस तरह मतदान हमारा मौलिक अधिकार है उसी प्रकार बच्चों का मौलिक अधिकार शिक्षा प्राप्त करना है. सर्व शिक्षा अभियान की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अंतिम पंक्ति के बच्चों तक शिक्षा के लौ को पहुंचाना है. दो वर्षीय डीपीइ कोर्स के उपरांत छह मासिक संवर्धन प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त होता है. यह प्रशिक्षण सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को होता था, जिसमें प्रथम समूह के 69 प्रशिक्षुओं का रविवार को प्रशिक्षण संपन्न हो गया. दूसरे समूह के प्रशिक्षण का समापन पांच अप्रैल को होगा. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साधन सेवी राजेश कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर साधनसेवी सत्य नारायण मंडल, शिवानंद बैठा, समन्वयक रामदयाल साह, प्रशिक्षक इसार अहमद, नदीम सिद्दीकी, धीरेंद्र कुमार मंडल, सुधीर कुमार सहित प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें