13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूल से बचने के लिए सड़क पर पटाया जाता है पानी

अररिया-बहादुरगंज पथ जर्जरफोटो:1-सड़क पर पानी पटाता दुकानदार प्रतिनिधि, अररिया धूल लगती है चेहरे पर, साफ किया जाता है आईना. अररिया में जर्जर हो रही सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिले में सड़क व पुल-पुलियों का रोज ब रोज शिलान्यास किया जा रहा है. लेकिन साल दो साल पूर्व बनी सड़क […]

अररिया-बहादुरगंज पथ जर्जरफोटो:1-सड़क पर पानी पटाता दुकानदार प्रतिनिधि, अररिया धूल लगती है चेहरे पर, साफ किया जाता है आईना. अररिया में जर्जर हो रही सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिले में सड़क व पुल-पुलियों का रोज ब रोज शिलान्यास किया जा रहा है. लेकिन साल दो साल पूर्व बनी सड़क की बदहाली को दूर करने की कोई पहल होती नहीं दिख रही है. चाहे जो भी कारण व कारक रहा हो. आम जन को उससे न वास्ता है और न ही जानने की जरूरत. उसे तो केवल अच्छी सड़क मिलनी चाहिए. हिचकोला खाते रीढ़ की दुखती हड्डी की टीस से उसे निजात मिलनी चाहिए. अररिया-बहादुरगंज पथ जोकीहाट से जिला सीमा चरघरिया तक जर्जर है. जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सुखाड़ के इस मौसम में इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक, बाइक सवार का धूल के कारण चेहरा पहचान में नहीं आता है. हड़ुआ चौक के दुकानदार हं या जोकीहाट चौक के दुकानदार, धूल से निजात पाने के लिए प्रतिदिन उन्हें सड़क पर दो से तीन बार पानी का छिड़काव करना पड़ता है. सभी व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं. और सवाल उठाते हैं कि आखिर इस महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति में कब सुधार होगा. बरसात के मौसम से पहले अगर इस सड़क की दूर नहीं हो पाती है तो आये दिन वाहन दुर्घटना होगी. दरअसल अररिया-बहादुरगंज-ठाकुरगंज होकर सिलीगुड़ी, गुवाहाटी जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क की जर्जरता विकास कार्यों का दावा करने वालों को मुंह चिढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें